प्लाँग रन प्रतियोगिता में सुखा कचरा एकत्रित कर प्रतिभागियों ने जीते आकर्षक पुरस्कार

शहर के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत स्वच्छ्ता दोनों जरूरी - कलेक्टर

कलेक्टर ने कहा कि ऐसे प्रयास करें कि अगली प्लॉग रन में बहुत कम कचरा निकले

खरगोन। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत रविवार सुबह नगर पालिका द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के तहत प्लाँग रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्लॉग रन में युवाओं के साथ कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने सहभागिता करते हुए डीआरपी लाइन से गायत्री मंदिर होकर टैगोर पार्क तक दौड़े। इसके बाद उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहर के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत स्वच्छ्ता दोनों जरूरी है। स्वच्छ्ता और स्वास्थ्य दोनों का सीधा संबंध है। हम फिट नहीं है तो काम भी नहीं कर पाएंगे और अच्छे परिणाम भी नहीं दे पाएंगे। हम पैदल नहीं चलकर प्रदूषण भी फैला रहे है। उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि घरों से बाहर निकले और हमारे अंदर के पेट्रोल से हमारी बॉडी को एनर्जेटिक बनाये। उन्होंने आगे कहा कि देश में पीएम श्री मोदी ने स्वच्छ्ता के लिए बड़ा अभियान चलाया है और प्रदेश में इंदौर झंडे गाड़ रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार प्रयास कर रहे है। इंदौर जैसे खरगोन को भी स्वच्छ्ता में नम्बर 1 पर लाने में हमको सहभागी होना होगा। इसलिए अगली बार प्लॉग रन इसलिए होना चाहिए कि सबसे कम कचरा एकत्रित हो।

स्वच्छ मोहल्ला और स्वच्छ वार्ड होगा पुरुस्कृत

कलेक्टर वर्मा ने शहर को साफ स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए कहा कि हर वार्ड के 20 घर जो स्वच्छ है उनको सम्मान मिलेगा। साथ ही स्वच्छ मोहल्ला और स्वच्छ वार्ड की प्रतियोगिता होगी। जो भी मोहल्ला और वार्ड स्वच्छ होगा वहाँ के पार्षद और सफाईकर्मी को भी सम्मानित किया जाएगा।

    नपा ने प्लॉग रन प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन लिंक के माध्यम से प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया था। साथ ही ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए बिस्टान नाका, बावड़ी बस स्टैंड और डीआरपी लाइन कैम्प लगाए गए थे। रविवार को हुई प्लॉग रन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कचरा संग्रहण के लिए कपडे का झोला व केप प्रदान की गई। इसके बाद तीनों कैंपो के प्रतिभागियों को डीआरपी लाइन सेंटर से कलेक्टर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्लॉग रन के लिए प्रतिभागी डीआरपी लाइन से टेगौर पार्क, बिस्टान नाके से टेगौर पार्क, बावड़ी बस स्टैंड से राधा वल्लभ मार्केट से होते हुए टेगौर पार्क पर प्लाँग रन कलेक्शन सेंटर पर सूखे कचरे का प्रतिभागियों द्वारा वजन करवा कर इंट्री की गई।

ये रहे प्रतियोगिता के विजेता

नपा द्वारा आयोजित की गई प्लॉग रन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी का चयन किया गया। इसमें प्रथम स्थान काशीराम जिन्होंने 7.410 किग्रा सुखा कचरा एकत्रित किया, द्वितीय स्थान पर निर्मल मंडलोई 6.590 किग्रा सुखा कचरा तथा तृतीय स्थान चाहत कुमरावत 5.850 किग्रा सुखा कचरा एकत्रित कर प्राप्त किया है। प्लाँग रन में कुल 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया गया था जिनके द्वारा कुल 1 क्विंटल 25 किलो ग्राम सुखा कचरा संग्रहण कर प्लाँग रन प्रतियोगिता ईनाम प्राप्त किए है। नपा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को स्मार्ट फोन, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को स्मार्ट वॉच एवं,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ब्लूटूथ एयरफोन से कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, अंकित कानूनगो एवं समस्त पार्षद गण द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में शहर को स्वच्छ बनाने में आपना सहयोग करे जीते गये प्रतिभागियों से अपील की गई शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नागरिकों को प्रेरित करे।

नपा ने मंदिरों से निकलने वाले फुलों का संग्रहण करने के लिए किया वाहन प्रारंभ

स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत नगर पालिका खरगोन द्वारा मंदिरों से निकलने वाले फुलों को संग्रहण करने के लिए वाहन का संचालन प्रारभ किया है। वाहन को कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा एवं नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते एवं नपा अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा तथा समस्त पार्षद गण द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो शहर के लगभग 150 मंदिरों से निकलने वाले पूजा के फूलों को एवं शहर के घरों से निकलने वाले पूजा फूलों को आस पास मंदिरों में एकत्रित कर वाहन द्वारा संग्रहण किया जाएगा। संग्रहित किए फुलों से अगरबत्ती बनाई जाएगी।

Comments