लाडली बहना योजना में आवेदन करने का कल अंतिम दिन
खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की है। प्रदेश में योजनातंर्गत 25 मार्च 2023 से लाडली बहना के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल रविवार को भी प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक लाडली बहना पोर्टल पर महिलाएं आवेदन कर सकेगी। इस योजना में पात्र पायी गई महिलाओं को प्रतिमाह प्रदेश सरकार 1-1 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। योजनानुसार 1 मई को अंतिम सूची जारी होगी। 1 मई से 15 मई तक आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि निर्धारित है तथा 16 से 30 मई तक आपत्तियों का निराकरण और पुनः 31 मई को अंतिम सूची जारी होगी 10 जून को बैंक खातों के माध्यम से राशि प्राप्त होगी।
प्रधानमंत्री की मन की बात का 100वां एपिसोड होगा प्रसारित
खरगोन। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 100वां एपिसोड रविवार को प्रातः 11 बजे प्रसारित होगा। मन की बात हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला एक मासिक संबोधन है जिसके जरिए प्रधानमंत्री श्री मोदी देशवासियों से बातचीत करते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी की मन की बात के 100वे एपिसोड का प्रसारण जिले के समस्त जनपदों की समस्त ग्राम पंचायतों में देखा व सुना जाएगा।
Comments
Post a Comment