हनुमान जन्मोत्सव पर तीन वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आयोजित होंगे भंडारे

खरगोन। चैत्र की पूर्णिमा पर प्रातः 6 बजे श्री संकट मोचन हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस पर्व को बड़ी धुमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी के विभिन्न मंदिरों में प्रातः से पूजन-अर्चन का दौर शुरू होता है, जो रात्रि तक चलता है और भंडारे आयोजित होते है। इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर तीन वर्ष के लंबे अंतराल के बाद भंडारे आयोजित होंगे। इसी कड़ी में कुंदा नदी तट स्थित प्राचीन श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी गुरुवार को चैत्र पूर्णिमा पर श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। यहां प्रातःकाल मे हनुमान जी का विशेष श्रृंगार कर प्रातः 6 बजे महाआरती की जाएगी। मंदिर पुजारी अंतिम गोस्वामी ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर प्रातः 11 बजे से भंडारा शुरू होगा, जो लगातार 12 घंटे तक चलेगा। रात्रि 9 बजे से सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। यह शहर का एक मात्र मंदिर है जहां प्रातः 11 से प्रारंभ होने वाला भंडारा लगभग 12 घंटे से अधिक समय तक चलता है। मंदिर समिति ने सभी श्रृद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दर्शन लाभ लेने का आव्हान किया।

Comments