समलैंगिकता विवाह को विधि मान्यता नहीं दी जावे विहिप
खरगोन। सम लैंगिक विवाह को न्याय पालिका द्वारा वैद्य घोषित नही किया जावे इस संबंध में संत शक्ति के निर्देश पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा सम्पूर्ण देश में महामहिम के नाम का अनुरोध पत्र दिया जा रहा हे। इसी तारतम्य में खरगोन जिला मुख्यालय पर विहिप द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया।
विहिप के जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि सम लैंगिक व्यक्तियों को विवाह की मान्यता नही देने की मांग को लेकर 28 अप्रैल शुक्रवार दोपहर तीन बजे सम्पूर्ण मालवा प्रांत में एक साथ महामहिम एवम भारत के मुख्य न्यायाधीश और साथी न्यायाधीश के नाम का अनुरोध पत्र जिला प्रशासन को सौपाने की योजना के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद एवम बजरंग दल खरगोन द्वारा विहिप विभाग मंत्री मनोज वर्मा के नेतृत्व में जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर श्री बघेल से भेट कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर ने किया इस अवसर पर बजरंग दल जिला सहसंयोजक अमित अवस्थी नगर मंत्री राजू सोनी, नगर उपाध्यक्ष किशोर बाबा, नगर संयोजक रोहित भावसार, आकाश चौहान, आशीष पंडित, बाबा,आकाश कोहली, महेश बड़ोले आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment