खरगोन के बड़वाह वन क्षेत्र के जंगलों में फिर नजर आया टाइगर

खरगोन। जिले के बड़वाह वन क्षेत्र में करीब दस दिनों तक वन विभाग की नजरो से ओझल रहने वाला नर बाघ एक बार फिर बडवाह के जंगलों में दोबारा देखा गया है।इस बार विभाग ने काफी पास से टाईगर को देखा है।साथ ही उसकी फोटो एवं वीडियो भी कैप्चर किए है।जिसमे वह दोपहर की गर्मी के बीच पानी के छोटे से पोखर में सुस्ता रहा है।लेकिन जब वन अधिकारियो ने इन फोटो एवं वीडियो को करीब से देखा तो उन्हें चिंता में डाल दिया है।इस फोटो में टाईगर की पीठ पर एक जख्म नजर आया।इस जख्म की जाँच के लिए डीऍफ़ओ अनुराग तिवारी ने बताया कि हमने सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के वेटनरी चिकित्सक सहित पूरी टीम को बड़वाह वन क्षेत्र मे बुलाया टीम वन विभाग के साथ सुबह से ही बाघ की तलाश कर रही है।साथ ही बाघ की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए उसके विश्राम स्थल के आसपास कैमरे लगाए जा रहे है।इसके साथ ही ड्रोन द्वारा फिर से बाघ की ट्रेकिंग की जा रही है हालांकि बाघ के पगमार्क,उसके द्वारा मारकर खाए जानवर एवं अन्य कई ऐसे सबूत मिले है जो इस और ईशारा कर रहे है की बाघ को बड़वाह वन क्षेत्र रास आ रहा है। बाघ की पीठ पर जो जख्म का निशान है,वह सामान्य हैं। डीऍफ़ओ तिवारी ने बताया की बाघ हमारे वन क्षेत्र में मौजूद है यह घबराने की बात नही केवल सतर्क रहने की आवश्यकता है।इसे लेकर वन क्षेत्र में भी सख्ती बढ़ेगी।देर शाम के बाद वन क्षेत्र मे अकारण किसी को भी वन क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नही मिलेगी।पिकनिक पार्टी वालो को प्रतिबंधित किया जाएगा।दिन एव रात में लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी।साथ ही वन क्षेत्र से लगे ग्रामो को भी सतर्क किया जाएगा।जंगल में प्रवेश के लिए नाको की संख्या भी बढ़ाएंगे।

Comments