भगवान श्रीपरशुरामजी के जन्मोत्सव पर ब्राह्मण समाज का प्रादेशिक सम्मेलन हुआ
खरगोन। भगवान परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज का मांगरुल रोड़ स्थित नैमिषारण्य में विशाल परिचय सम्मलेन, महिला उद्यमी मेला, विप्र मंगल पत्रिका का विमोचन संपन्न हुआ इस दौरान बालीपुर सरकार योगेश गुरु जी ने आपने आशीर्वचन देते हुए कहा की ब्राह्मण समाज एक रहे, संगठित रहे, और अपने धर्म का पालन करते हुए आगे बड़े । इस अवसर पर विधायक और कार्यक्रम संयोजक रवि जोशी ने शहर के राधावल्लभ मार्किट स्थित परशुराम चौराहे पर भगवान परशुरामजी की आदमकद प्रतिमा लगाने के लिए एक लाख ग्यारह हज़ार रुपयों की घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में समाज के प्रतिभावान बच्चें-बच्चियों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया जायेगा । उन्होंने आगे कहा की उद्योग स्थापित करने वाले युवाओं खासकर महिला उद्यमियों को उनके उद्योग धंधे स्थापित करने में समाज की ओर से पूरी-पूरी मदद की जाएगी । साथ ही इंदौर में खरगोन समाज द्वारा पढने वाले बच्चें-बच्चियों के लिए हॉस्टल का निर्माण भी किया जायेगा । उन्होंने आगे कहा कि हम सब भगवान परशुराम के वंशज हैं और सारे ब्राह्मण एक है ।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज की सुप्रसिद्ध कथावाचक ममता दीदी पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राह्मण शास्त्र पढ़ता हुआ अच्छा लगता है, लेकिन बात जब हमारी अस्मिता के आती है तो हम परशुराम के वंशज हैं शस्त्र उठाने में भी कोई संकोच नहीं करते । उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए इस विशाल आयोजन के सफलता की कामना करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन लगातार होते रहे । इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी ने कहा की पहले समाज फिर दल हमें सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन पहले करना चाहिए | आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. मधुसूदन बार्चे ने कहा कि पिछले 3 महीनों के प्रयास से यह आयोजन सफल हुआ यदि समाज इसी तरह सहयोग प्रदान करता रहा तो भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी बंधुओं को धन्यवाद दिया और आभार माना । इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र परसाई, मंडलेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे, प्रकाश रत्नपारखी ने भी संबोधित किया । इस दौरान अथितियों द्वारा भगवान परशुराम की मूर्ति पर पंडित महेंद्र भटोरे, पं. राहुल कानूनगो, पं. अजय भट्ट, पं. पंकज शर्मा आदि ने स्तुतिवाचन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान परशुरामजी का पूजन अर्चन माल्यार्पण संपन्न कराया ।
सेकड़ो युवक युवतियों ने दिया अपना परिचय
इस विशाल सम्मलेन में निमाड़ और मध्यप्रदेश के साथ साथ देश के 5 राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात,आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के स्वजातिय ब्राह्मणों ने हिस्सा लिया । इन राज्यों से आये विवाह योग्य युवक-युवतियों ने मंच पर अपना परिचय दिया । इस दौरान खास बात ये रही की परिचय देने वाले युवक- युवतियों में ख़ासा उत्साह नज़र आया । परिचय सम्मलेन का संचालन राजेश कानूनगो, दीप जोशी, श्रीमती सरिता बिल्लोरे, गजेन्द्र गीते, भावना शर्मा, कृपाली शर्मा, पूजा वोरे, ने किया ।
विप्र मंगल पत्रिका का हुआ विमोचन
कार्यक्रम के दौरान समाज की सामाजिक जानकारियों के साथ विप्र मंगल पत्रिका का विमोचन अथितियों द्वारा किया गया । संपादन मंडल के प्रमुख राकेश राणा ने पत्रिका के संपादन में सहयोग प्रदान करने वाले संपादक मंडल के सदस्यों अशोक जोशी, शैलेन्द्र जोशी, देवानंद पगाड़े, भानु परसाई, राजेश मंडलोई, प्रकाश मंडलोई, सुबोध जोशी, रुपेश जोशी, हिमांशु जोशी, कुंदन पाठक सभी साथियों का आभार मानते हुए पत्रिका की जानकारी दी उन्होंने कहा की उक्त पत्रिका में 500 से अधिक विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी है, जो की आपने आप में एक रिकॉर्ड है । इसके अलावा ब्राह्मण समाज की अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां विप्र मंगल पत्रिका में संकलित की गई है ।
आगामी सत्र के लिए अध्यक्ष मनोनीत
इसी प्रकार के भव्य आयोजन आने वाले वर्ष में भी संपन्न हो इसके लिए सर्वसम्मति से डॉ मधुसूदन बार्चे को खरगोन समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया । वही श्रीमती रश्मि घोड़े को महिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसे प्रांगण में मौजूद सभी समाज जनों ने स्वीकृति प्रदान की ।
महिला उद्यमियों ने लगाया मेला
ब्राह्मण समाज की व्यापर- व्यवसाय से जुडी महिलाओं ने अनूठी पहल करते हुए इस सम्मलेन में घरेलु उपयोग की चीजो के साथ साथ कपडे, साडीयां, ज्वेलरी, कास्मेटिक सामग्री, पापड़, आचार, नमकीन आदि सामानों के चालीस से अधिक विक्रय स्टॉल लगाएं जिसका उद्घाटन नगर पालिका नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी एवं समाज सेवी भावना रवि जोशी ने फीता काटकर किया । इन स्टॉलो पर दिन भर खरीदारों की भारी भीड़ लगी रही । महिला उद्यमियों ने समाज में उद्योग धंधो को प्रोत्साहित करने का सन्देश दिया ।
इस अवसर पर खरगोन समाज के सभी इकाइयों के अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष, युवा अध्यक्षों के साथ साथ सर्व ब्राह्मण समाज के डॉ. विराज भालके, राकेश राणा,दिगंबर बागडे, राजेश बड़ोले, रवि नाईक, संजय शर्मा, शरद सराफ, अनिल उपाध्याय, शिव तिवारी, श्रीराम भटोरे, देवेन्द्र पाठक, दीपक घोड़े, प्रफुल्ल डोंगरे, जीतेन्द्र जोशी,अशोक दीक्षित, मधुसुधन दुबे, पवन बिल्लोरे, श्रीपाद जोशी, पंकज बार्चे, भटोरे, अतुल शर्मा, अतुल अत्रे, राजेश मंडलोई, विवेक दुबे, मनीष जोशी, कुलदीप जोशी, सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्वधा पंडित, सुश्री अंतरा बार्चे ने किया और आभार कुबेर जोशी ने माना ।
Comments
Post a Comment