भगवानपुरा क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मना हनुमान जन्मोत्सव

वनांचल के 52 खेड़ों के मंदिरों में हुए धार्मिक अनुष्ठान 

भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। गुरुवार को  क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह जगह  भंडारो का आयोजन भी हुआ। वही नगर के हनुमान मन्दिर मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अघोरी ग्रुप एवम श्रीराम मंदिर समिति द्वारा चना दाल की सब्जी  पूरी व नुक्ती की महाप्रसादी वितरित की गईं। 11बजे हनुमान जी का अभिषेक कर आकर्षक मनमोहक श्रंगार किया गया।

 साथ ही  महाआरती कर महाप्रसादी बाटी गई जिसमे नगर के व आसपास के   सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रसादी ग्रहण की । वनांचल के ग्राम काबरी थरड़पूरा देजला देवाडा अम्बाखेड़ा  धूलकोट नन्हेश्वर धाम मदनी पिपलझोपा सिरवेल नांदीया सहित आदि क्षेत्रो में हनुमान प्रकटोत्सव पर धार्मिक आयोजन किए गए ।

Comments