खरगोन कलेक्टर ने लाडली बहना योजना के ऑनलाइन केंद्रों पर पहुंचकर किया, देखी व्यवस्थाएं

 कलेक्टर ने बहना किरण का ऑनलाइन किया आवेदन

खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने शनिवार को नगर के वार्ड क्रमांक 31 में बहना किरण का लाडली बहना योजनान्तर्गत आवेदन ऑनलाइन किया। वे देर शाम नगर पालिका में लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए बनाये गए शिविरों का औचक निरीक्षण के लिए पहुँचे थे। सबसे पहले वे नगर पालिका टाउन हॉल में बने शिविर का जायजा लिया। यहां उन्होंने ऑपरेटर से ई-केवायसी तथा ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके तथा महिलाओं से चर्चा की। इसके अलावा वे वार्ड 31 में बनाये गए शिविर पर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने ऑपरेटर से एक आवेदन को ऑनलाइन करने में लगे समय तथा स्वयं कलेक्टर वर्मा ने महिलाओं को मोबाइल के माध्यम से ई-केवायसी करने के तरीके के बारे में अवगत कराया। कलेक्टर श्री वर्मा ने 4 शिविरों का जायजा लिया।

एक दिन में 24 हजार से अधिक लाड़ली बहनाओँ के किये ऑनलाइन आवेदन

5 दिनों में 82 हजार से अधिक पात्र बहनाएँ आयी लाभ पाने के दायरे में

खरगोन। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन करने तथा ई-केवायसी का कार्य तेज गति पकड़ चुका है। 25 मार्च से प्रारम्भ हुए इस कार्य में जिले में 82555 आवेदन शनिवार दोपहर 12 बजे किये जा चुके हैं। इसमें दो दिन सर्वर की समस्या तथा एक दो दिन निमाड़ में गणगौर पर्व होने से गति धीमी रही लेकिन इसके बाद के 5 दिनों में बेहतर स्थिति में जिला पहुँचा है। शनिवार को नवगृह मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए आयोजित बैठक में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने नगर के गणमान्य नागरिकों से इस कार्य में मोबाइल से ई-केवायसी करने के लिए सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि जिले में 550721 महिलाएं है। इनमें से प्रावधान के अनुसार अपात्र महिलाएं हटेगी। इसी तरह खरगोन नगर में 37138 महिलाएं है। खरगोन में गत दिवस शुक्रवार को 24429 पात्र महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन किये गए हैं। इस तरह की गति रही तो हम 15 अप्रैल तक जिले की 50 प्रतिशत पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन करने में सफल होंगे। जो अब तक के सबसे अधिक ऑनलाइन आवेदन हुए हैं।

Comments