शराब दुकान खोलने को लेकर विरोध औरंगपुरा क्षेत्र में होटल सहित दुकानें बंद

खरगोन। जिला मुख्यालय पर शराब दुकान खोलने को लेकर खरगोन शहर के औरंगपुरा क्षेत्र में होटलें सहित अन्य दुकानें बंद नजर आए बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ दुकान वासियों ने शराब दुकान के सामने प्रदर्शन किया तावड़ी मोहल्ले की शराब दुकान को औरंगपुरा क्षेत्र में स्थानांतरित करने का विरोध प्रदर्शन किया गया वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दामखेड़ा मंदिर, चर्च और स्कूल रोड पर शराब दुकान खोली जा रही है जिसका विरोध किया जा रहा है पूरा मामला खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र का है।





Comments