श्री हनुमान जन्मोत्सव पर अखंड श्रीरामायण पाठ

 

खरगोन। श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के मंगल पावन अवसर पर 5 अप्रैल बुधवार प्रातः 6 बजे से अखंड श्री रामायण पाठ का आयोजन किया गया है।

मंदिर समिति के गजानंद वाणी ने बताया कि 24 घंटे चलने वाले श्री रामायण पाठ का प्रभारी श्री भगवान जी सेन को बनाया गया है एवम चार चार घंटे पाठ करने वाले समूह बनाए गए जिसमे प्रात बुजुर्ग और दोपहर को मातृशक्ति एवम रात्रि में श्री सुंदरकांड मंडल के साथ युवा पाठ करेंगे।

मंदिर समिति अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि अखंड रामायण पाठ के विराम पर 6 अप्रैल ब्रह्म मूहर्त में श्री खेड़ापति सरकार को चोला चढ़ाकर  महाआरती पश्चात महा प्रसादी वितरीत की जावेगी। उक्त अनुष्ठान के निमित्त आयोजित बैठक कालूराम कुशवाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे सर्व रमेश सोनी, रामदास चौधरी, दीप जोशी, मुन्ना जीजा, चंदा परसाई, पुष्पा कर्मा, कांची कर्मा आदि उपस्थित थे।

Comments