जनपद सीईओ फील्ड में जाकर शिकायतों की जांच करेंगे, 50 दिनों से लंबित शिकायतों की जांच एक अधिकारी करेगा
सीएम जनसेवा अभियान 2.0 मई से होगा शुरू सभी समस्याओं का होगा निराकरण
रूपारेल और भसनेर नदी पर बनेंगे पुल प्रस्ताव बनाने और समन्वय के लिए एक अधिकारी नियुक्त
बावड़ी और खुले कुँओ की समीक्षा
खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने टीएल बैठक में नागरिकों की समस्याओं के निराकरण करने पर फोकस करते हुए जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है। सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई में आने वाले मामलों के लिए उन्होंने एक अलग रणनीति अपनाते हुए कार्य करने को कहा है। अब सभी जनपद सीईओ अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए 10-10 शिकायतों की खुद जांच मौके पर जाकर करेंगे। वे शिकायत का पंचनामा और फ़ोटो वीडियो भी बनाएंगे। कार्य करने की गुणवत्ता पर फोकस करने के निर्देश दिए है। 50 दिनों से सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के निराकरण और दिए गए जवाबों की गुणवत्ता की जांच डिप्टी कलेक्टर को सौंपी है। जाएगी। इसी तरह जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों के लिए कहा कि बार-बार आने वाले आवेदकों के जवाब तुरन्त जनसुनवाई में ही देंगे। अगर समस्या का निराकरण नहीं हो सकता है तो बता दे। स्वयं का भी और उनका भी समय नष्ट न करें। यह निर्देश नीचे तक बढ़ाये जाए। इसके अलावा जिन तहसीलों में अधिक शिकायतें आ रही है। वहा कलेक्टर स्वयं जाकर जनसुनवाई भी करेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन, नवागत डिप्टी कलेक्टर्स, सभी एसडीएम और जनपद स्तरीय अमला वीसी से जुड़ा।
आम आदमी भटके नहीं इसी अवधारणा पर होगा सीएम जनसेवा अभियान 2.0
मई माह से सीएम जनसेवा अभियान 2.0 शुरू किया जाएगा। इस अभियान की संवेदनशीलता बताते हुए कलेक्टर वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि कोई आम आदमी समस्याओं के निराकरण के लिए भटके नहीं। इस अवधारणा पर यह अभियान प्रारम्भ होने वाला है। इसमें सभी विभागों को शामिल किया गया है। जिन विभागों में शिकायते लंबित है उन्हें सूचीबद्ध करें। शिविर के दौरान ही समस्याओं का निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस सम्बंध में राजस्व अधिकारियों की बैठक में भी राजस्व समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया गया।
2 लाख 28 हजार बहनाओं के आवेदन हुए ऑनलाइन
टीएल बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा की गई। कलेक्टर वर्मा ने महिला बाल विकास विभाग को निर्देश है कि योजना के प्रारम्भ में सर्वे कराया गया था। उस सर्वे के अनुसार पंचायतो गांवो और वाडां में अब क्या स्थिति है उसी के अनुसार कितनी बहनाये और बची है उसका आंकलन किया जाए। साथ ही इस योजना में कोई भी बहना आवेदन करने से छूटे नही यह भी सुनिश्चित किया जाना है। चाहे कोई समस्या हो हर पात्र बहना को योजना का लाभ दिया जाना है। अब कि जिले में 2 लाख 28 हजार बहनाओं के आवेदन ऑनलाइन किए जा चुके हैं।
सेल्दा और भसनेर में पुल का प्रस्ताव 4 दिनों में बनाया जाएगा
कलेक्टर वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री श्री विजय पंवार को सेल्दा स्थित रूपारेल नदी और भसनेर नदी पर पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव 4 दिनों में तैयार करने के निर्देश दिये है। हालांकि आरएएस कार्यपालन यंत्री को पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार उन्होंने प्रस्ताव बनाया है। लेकिन यहां बड़े पुल की आवश्यकता को देखते हुए ब्रिज निगम द्वारा बनाया जाना उचित बताया। अब इस कार्य को पीडब्ल्यूडी के अधिकारी समन्वय करेंगे।
तालाब चौक की बावड़ी की मुंडेर बनाने का कार्य प्रगतिरत
सीएमओ खरगोन प्रियंका पटेल ने टीएल बैठक में जानकारी देते हुए कहा ली तालाब चौक स्थित बावड़ी की मुंडेर बनाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। जबकि बावड़ी बस स्टैंड स्थित बावड़ी निजी भूमि पर है। कलेक्टर वर्मा ने इस स्थान को भी कवर करने के निर्देश दिए है। इसी तरह नगर में 23 कुएं चिन्हित हुए है। जिनको सुरक्षित किया जाना है। टीएल बैठक में इसकी गहन समीक्षा के दौरान बड़वाह, सनावद और महेश्वर सीएमओ ने जानकारिया प्रस्तुत की। कलेक्टर वर्मा ने इस सम्बंध में सभी सीएमओ और तहसीलदारों से संयुक्त रूप से पालन प्रतिवेदन मांगा है।
उपार्जन पर राजस्व अधिकारी भी रखेंगे नजर
बैठक में कलेक्टर वर्मा ने समाचार पत्र में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समस्या मेन पवार की हो या कांटे की या बोरो की यह व्यवस्थायें हमको सुनिश्चित करना है। कोई गाड़ी लंबे समय से खड़ी है। लेकिन तुलाई नही हुई है। इस पर विभाग को ध्यान देना होगा। साथ ही अब उपार्जन के लिए राजस्व अधिकारी भी जानकारी लेंगे। किसानों को किसी प्रकार की उपार्जन केंद्रों पर समस्या नही आई चाहिए।
Comments
Post a Comment