शातिर चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, तीन नाबालिक
खरगोन/बलकवाडा। जिले के थाना बलकवाड़ा की चोर गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। 09 अप्रैल 2023 को फरियादी करण पिता छोटू मुवेल जाति भिलाला उम्र 18 वर्ष निवासी तारापुर थाना धरमपुरी हाल स्थान लाल माटी हनुमान मंदिर गौशाला निमरानी ने चौकी खलटाका थाना बलकवाड़ा में सूचना दी थी कि मैं मगरखेड़ी बाजार गया था, जहां बाजार बंद था. सायं 05.00 बजे यक्षी वेटिंग रूम में खड़े होकर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, भीड़ थी, बात करके मैंने अपना मोबाइल अपनी पिछली जेब में रख लिया था, दो लड़के एक लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल पर आए और मेरे पीछे खड़े थे। कुछ देर बाद वह वहां से अपनी पल्सर मोटर साइकिल लेकर खलघाट की ओर चल दिया। उनके जाने के बाद मेरी नजर जेब में रखे मोबाइल पर पड़ी, लेकिन मुझे अपना ओप्पो कंपनी का मोबाइल नहीं मिला। मुझे शक है कि मेरा मोबाइल उन्हीं लोगों ने चुराया होगा। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 139/23 धारा 379 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए वायरलेस सेट पर लगातार वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिये। जिसके परिणामस्वरूप 18.04.2023 को कार में स्टॉपर लगाकर चौकी खलटंका के सामने वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध लाल रंग के दो संदिग्ध व्यक्ति पल्सर मोटर साइकिल पर सवार मिले, उनसे पूछताछ करने पर उक्त लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल चोरी हो गई और मगरखेड़ी यात्री के इंतजार में मोबाइल फोन चोरी हो गया. कमरे में दिनांक 09.04.2023 को घटना को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत एवं गहन पूछताछ पर उसके 03 सह अभियुक्त चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे तथा मोटर साइकिल, मोबाइल फोन एवं पानी का पंप चोरी करना बताया गया। आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर कसरावद थाना, धामनोद थाना, धरमपुरी थाना, महेश्वर थाना, मांडव थाना व इंदौर में पूछताछ की गई. महू क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में कुल 11 चोरी की मोटर साइकिलें, 10 मोबाइल फोन और 03 पानी के पंप बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम
1. अजय पिता मुकेश उपाध्याय जाति बलई उम्र 21 वर्ष निवासी बैगंडा पुर्नवास थाना धामनोद
2. ओमप्रकाश उर्फ काल पिता देवा साठे जाति बलई उम्र 25 वर्ष निवासी बैगंडा पूर्णवास थाना धामनोद
3. बाल अपचारी-03
आरोपीयो से बरामद सामग्री
(1) 11 नग मोटर साइकिल (2). 10 नग मोबाइल फोन (3). 03 नग वाटर पंप
एफआईआर से जुड़ी मोटरसाइकिल / मोबाइल फोन
क्रमांक थाना अपराध क्र घटना दिनांक मोटर सायकल/ मोबाईल स्थान
1 एरोड्रम थाना इंदौर 214/23 धारा 379 भादवि 26.03.2023 एमपी 09QU 9467 हवाई अड्डा क्षेत्र
2 कसरावद 16/23 धारा 379 भादवि 01.01.2023 एमपी 10 एमएक्स 2858 मेला ग्राउंड कसरवाद
3 धरमपुरी 487/21 धारा 379 भादवि 22.10.21 एमपी 11 एनबी 4633 ग्राम धेगदा धरमपुरी
4 मांडव 26 /23 धारा 379 भादवि 27.02.23 एमपी 11 एमझेड 1353 मांडव
5 बलकवाडा 139/23 धारा 379 भादवि 09.04.23 ओप्पों कंपनी का मोबाईल मगरखेड़ी
जप्त मोटर सायकिल
क्र मो. सा. नंबर चेचीस नंबर इंजन नंबर मो. सा. का प्रकार स्थान
1 MP 09 QQ 4783 MBLHA11ATF9H13573 HA11EJF9H16049 सीडी डीलक्स प्रो ब्लेक ओर नीला पट्टा महू से
2 MBLH10AMDHM88338 HA10EJDHM61787 स्पलेन्डर सिल्वर पट्टा कसरावद से
3 MBLHA11AJE9G00052 HA11EHE9G00143 एचएफ डीलक्स नीला- सिल्वर पट्टा कसरावद से
4 MP10MV8857 MBLHAR054H9K39137 HA11FPH9K11153 एचएफ डीलक्स ब्लैक कलर कसरावद से
5 MBLHA11ATGGG06579 HA11EJGGG02678 एचएफ डीलक्स कसरावद से
6 MBLHA10ADCHB248 HA10EHCH329953 स्पलेन्डर सिल्वर पट्टा महेश्वर
7 MP 09 SP 9895 MD626AG42D1A24110 OG4AD1488494 सफेद एक्टिवा महू से
पुलिस टीम
उक्त मामले में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बलकवाड़ा निरीक्षक आरएस ठाकुर के नेतृत्व में सउनि विनोद पाटिल, सउनि जोगेन्द्र पाटीदार, सउनि कैलाश पाटीदार, सउनि अशोक वर्मा, आरक्षक 460 राकेश चौहान, आरक्षक नीरज यादव, आरक्षक अनिल कुशवाहा, आरक्षक चालक 813 नरेंद्र जाट का विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment