खरगोन शहर के मनीष मार्केट के सामने बस और ट्रैक्टर ट्राली आमने सामने भिड़ंत हादसे में 4 लोग घायल जिला अस्पताल में भर्ती
खरगोन शहर के मनीष मार्केट के सामने एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, बता दे बस और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने भिड़ंत हुई हादसे में 4 लोग घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन में खरगोन जिला अस्पताल लाया गया जहां खरगोन जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है वहीं हादसे में मिली जानकारी के अनुसार बस खरगोन से धामनोद की ओर जा रहे थे इस दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई हादसे लगातार खरगोन में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल वही अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार कृपाल पिता रमेश, नर्मदा पति कैलाश उम्र 45 , प्रकाश पिता रमेश उम्र 18 , जितेंद पिता छंगानाल 37 वर्ष हादसे में घयाल हुए।
Comments
Post a Comment