32 क्विंटल चने चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित किसान का भतीजा ही निकला मुख्य आरोपी
घटना का संक्षिप्त विवरण
24अप्रैल को चोली रोड भारत गैस गोडाउन के पीछे फरियादी के खेत में बने गोडाउन से 64 कट्टे चने (32क्ववीटंल) चोरी होने की घटना पर से थाना मंडलेश्वर पर अज्ञात आरोपिगणों के विरुद्ध अपराध क्र. 118/2023 धारा 457.380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
किसान के गोडाउन से चने चोरी होने की घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय खरगोन धर्मवीरसिंह जी के निर्देशन में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे sdop मंडलेश्वर व थाना प्रभारी मंडलेश्वर नेतृत्व पुलिस टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ अज्ञात आरोपियों की पतारसी की गई।
विवेचना के दौरान गैस गोडाउन के चौकीदार व्दारा पुलिस को बताया कि रात्रि में घटनास्थल पर एक लाल रंग की आयशर आयी थी । जिस पर गठित टीम व्दारा घटना स्थल के आसपास की कालोनीयो में पतारसी की गई तो लाल रंग की आयशर फरियादी के भतीजे अंकित पिता लालाराम पाटीदार के पास भी है । जिस संबंध में ज्ञात करते मालूम हुआ कि अंकित व्दारा उक्त आयशर की किश्ते जमा नही कर पा रहा है । जिस कारण से संदेह होने पर अंकित पाटीदार की तलाश कर पुछताछ की गयी उसके व्दारा पुलिस टीम को गुमराह किया गया तथा बताया कि आयशर का फिटनेश व बीमा के लिये खाली गाडी लेकर ड्रायवर गया है । इस संबंध में आयशर के बारे में टोल बैरियर खलघाट के फुटेज देखे गये जिसमें आयशर में बोरीया भरी हुई पायी गयी । इस पर अंकित पाटीदार से विस्तृत पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया तथा अपने साथी आकाश तंवर , असरफ, शिवम,विशाल उर्फ गबु, सावन वर्मा के साथ मिलकर चने चोरी करना बताया ।
जिस पर आरोपी अंकित पाटीदार को गिरफ्तार कर मेमोरेण्डम के आधार पर ग्राम खडकवानी से मय चोरी गया 64 कट्टे चने के (32 क्ववीटंल) मय आशयर क्रमांक MH18-BG-7154 को जप्त किया व साथीयो को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1. अंकित पिता लालाराम पाटीदार उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 8 मंडलेश्वर
2. आकाश पिता मुन्ना तंवर 27 साल निवासी नवलपुरा मंडलेश्वर
3. असरफ पिता सकील उम्र 28 साल निवासी बलखड थाना बलकवाडा
4. शिवम पिता गबरु सेन उम्र 22 साल निवासी नवलपुरा मंडलेश्वर
5. विशाल उर्फ गबु पिता भगवान तंवर उम्र 23 साल निवासी नवलपुरा मंडलेश्वर
6. सावन पिता संतोष वर्मा उम्र 19 साल निवासी जेल रोड मंडलेश्वर
जप्त मश्रुका
1. 64 कट्टे चने के (32 क्ववीटंल) किमती 350000 रूपये
2. लाल रंग की आयशर क्रमाकं MH18-BG-7154
3. एक मोटर सायकल आपाचे कम्पनी की क्रमांक MP10-NF-9818 (घटना में प्रयुक्त की गयी )
4. 06 मोबाईल
पुलिस टीम
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर मनोहर गवाली के मार्गदर्शन एवं इंचार्च थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उनि संतोष कैथवास , उनि भोजराज परमार चौकी प्रभारी ककडदा, उनि गोपाल बघेल ,सउनि मुकेश यादव , सउनि विनोद पाटील ,प्र आर 716 सतोष , आर. 350 अनुराग ,आर.945 धर्मेन्द्र आर.798 नीरज ,आर.372 भगवान ,आर. अभिलाष डोगरे ,सायबर सेल खरगोन का सराहनीय कार्य रहा।
Comments
Post a Comment