अवैध 21 पिस्टल के साथ हथियारों बनाने और बेचने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। जिले के थाना गोगांवा व थाना भीकनगांव की अवैध हथियार विक्रेता के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही । थाना गोगावां में 25 अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध हाथ से बनी हुई अवैध पिस्टल बैचने के लिये ले जा रहा है मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भीकनगांव संजु चौहान के निर्देशन मे पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकड़ा तथा उसके कब्जे से तथा निशानदेही से 10 नग अवैध पिस्टल एवं अवैध हथियार निर्माण की सामग्री को पुलिस द्वारा जप्त किया गया । आरोपी रोबीनसिंह पिता जगदीश सिकलीगर उम्र 22 वर्ष निवासी नरसरी फालिया सिगनुर थाना गोगांवा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध क्र 182/23 धारा 25(ए) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया ।
थाना भीकनगांव में 26 अप्रैल को अवैध हथियार की तस्करी के संबंध मे मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर की सुचना विश्सनीय होने पर कार्यवाही करते मुखबिर के बताए अनुसार घटनास्थल रुपेश जायवाल के ढाबा के करीब 200 मीटर पहले ग्राम सेल्दा शकरखेड़ी रोड़ किनारे मुखबीर के व्दारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति ग्राम शकरखेड़ी की तरफ से अपने हाथ में कपड़े का झोला लेकर पैदल आते हुये दिखा । जिस पर संदेह होने से घेरा बंदी कर पकड़ने का प्रयास कियातो वह भागने लगा । जिसको हमराह फोर्स व्दारा घेरकर पकड़ा गया । उससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सचिन पिता जगदीश सावला जाति सिकलीगर उम्र 22 साल निवासी ग्राम सिगनूर थाना गोगावा का होना बताया । उसके हाथ में लिए हुये झोले की तलासी लेने पर उक्त झोला में हस्त निर्मित देशी पिस्टल लोहे की मेग्जीन वाली कुल 05 नग तथा देशी कट्टे 06 नग इस प्रकार कुल 11 नग अवैध हथियार रखे हुये मिले। सचिन चावला से उक्त देशी हस्तनिर्मित पिस्टल व कट्टे रखने का वैद्य लायसेंस का पूछने पर कोई लायसेंस होना नही बताया । सचिन चावला का कृत्य धारा 25(1) आयुध अधिनियम 1959 के अन्तगर्त दण्डयनीय होने से आरोपी सचिन चावला के कब्जे से हस्तनिर्मीत देशी पिस्टल लोहे मेगजींन वाली कुल 05 नग किमती 50,000 रुपये व देशी कट्टे कुल 06 नग किमती 42,000 रुपये जप्त किये । आरोपी सचिन चावला को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 25 (ए) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपीगणो के नाम
1. रोबीनसिंह पिता जगदीश सिकलीगर उम्र 22 वर्ष निवासी नरसरी फालिया सिगनुर
2. सचिन पिता जगदीश सावला जाति सिकलीगर उम्र 22 साल निवासी ग्राम सिगनूर
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के मार्गदर्शन मे राजेन्द्रसिंह चौहान सउनि.हरिप्रसाद पाल प्रआर.668 दिनेश मंडलोई प्रआर.21 किशोर प्रआर.769 बालूसिंग आर.17 अखीलेश आर.277 हेमंत सपकाले मआर.964 शिवकुमारी व थाना प्रभारी भीकनगांव निरी. सौरभ बाथम के निर्देशन में उनि रामआसरे यादव, सउऩि शत्रुघ्न देशमुख, सउनि आबिद शेख, सउनि नरेन्दसिंह कुशवाह, आर.645 धर्मेन्द्र, आर.566 आशीष, आर. 358 अनिल, आर.73 शैलेष, आर.97 सत्यम, आर. 1026 तरुण सराहनीय भूमिका रही ।
Comments
Post a Comment