खरगोन नगर पालिका ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 1.50 अरब रूपये का बजट किया स्वीकृत, नगर को मिली बड़ी सौगात
खरगोन। नगर पालिका परिषद खरगोन के साधारण व्यापक सम्मेलन का आयोजन गत दिवस शुक्रवार को सायं 3.00 बजे से किया गया। सम्मेलन में नपा अध्यक्ष श्रीमती छाया अरूण जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र भावसार, सभापति लोक निर्माण समिति चंद्रपालसिंह तोमर, सभापति स्वास्थ्य समिति श्रीमती पूजा जितेन्द्र चोपड़ा, सभापति राजस्व समिति महेश वर्मा, सभापति योजना एवं यातायात श्रीमती बेबी मण्डलोई, सभापति सामान्य प्रषासन धीरेन्द्रसिंह चौहान, सभापति शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ समिति श्रीमती संध्या दांगी, सभापति जलप्रदाय समिति श्रीमती दुर्गा किशोर राठौर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती प्रियंका पटेल एवं समस्त पार्षदगण उपस्थित हुए। बैठक के प्रारम्भ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी व्दारा समस्त सदस्यों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा अनुसार कायाकल्प योजनांतर्गत श्री नवग्रह कॉरीडोर निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके पश्चात् अध्यक्ष श्रीमती जोशी की अनुमति से बैठक प्रारम्भ करने की घोषणा की गई।
नपा सीएमओ श्रीमती पटेल ने बताया कि बैठक में प्रस्तुत एजेण्डा में उल्लेखित विषयों का वाचन प्रारम्भ करते हुए सर्वप्रथम नगर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिए आवश्यक जल शुद्धिकरण सामग्री, पथ-प्रकाश व्यवस्था सामग्री, सी.सी.टी.व्ही. केमरे क्रय किए जाने, प्रत्येक वार्ड में आवश्यक मरम्मत कार्य, शहर में टाउन हॉल का निर्माण कराये जाने, शहर के विभिन्न चौराहे एवं सब्जी मण्डी पार्क का नामकरण बाबा साहब अम्बेडकर के नाम से करने, बिर्ला मार्ग स्थित खसखसवाड़ी क्षेत्र में रिक्त भूमि पर स्लाटर हाउस निर्माण, नगर के बावड़ी बस स्टेण्ड पर नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों तथा कुंदा नदी किनारे नवनिर्मित चौपाटी पर निर्मित गुमठियों का आवंटन के संबंध में निर्णय लिया गया।
वित्तीय वर्ष 2023-24 का आय-व्यय बजट अंतर्गत अनुमानित आय राशि रूपये 01,38,17,73,000 रूपये- 01,38,17,38,000 रूपये एवं बचत राशि 32,000 रूपये का सर्वानुमति से स्वीकृत किया गया। नगरपालिका सीएमओ श्रीमती पटेल ने उपस्थित समस्त पार्षदों का आभार व्यक्त किया गया।
Comments
Post a Comment