रुक जाना नहीं और ओपन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को 18 अप्रैल से वितरित की जाएगी अंकसूची

शहर में चार केंद्रों पर हुई थी परीक्षा, वहीं से अंकसूची का होगा वितरण

खरगोन। जिला मुख्यालय पर दिसंबर माह में रुक जाना नहीं और ओपन की कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा हुई थी। इन परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 4 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में देवी अहिल्या उत्कृष्ट विद्यालय, गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 और गायत्री शिक्षा निकेतन में यह परीक्षा हुई थी। इन दोनों परीक्षाओं में जिले के 1000 से अधिक विद्यार्थी बैठे थे। इनमें जो विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं उनकी अंकसूची जिला स्तरीय मूल्यांकन केंद्र को सोमवार प्राप्त हुई। मूल्यांकन केंद्र के सहायक प्रभारी अधिकारी बीपी यादव ने बताएं कि इन अंकसूचियों का वितरण 18 अप्रैल से किया जाएगा। यह अंकसूचियां उत्तीर्ण विद्यार्थी संबंधित केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि देवी अहिल्या उत्कृष्ट विद्यालय में 274, गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल 391, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में 298 और गायत्री शिक्षा निकेतन स्थित केंद्र को 157 विद्यार्थियों की अंकसूची प्राप्त हुई है। मूल्यांकन केंद्र द्वारा सोमवार को संबंधित चारों केंद्रों पर अनुसूचियां पहुंचा दी गई है। इन्हीं केंद्रों से अंकसूची का वितरण किया जाना है। उन्होंने ने बताया कि यह परीक्षा दिसंबर माह में हुई थी। अब इनके परिणाम आए है।

Comments