डॉ. अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को महेश्वर और महू में होंगे कार्यक्रम
खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारतीय संविधान और आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर महू, महेश्वर और ग्वालियर में होने वाले कार्यक्रम पूर्ण भव्यता और गरिमा के साथ किए जाएँ। डॉ. अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को महू और महेश्वर में कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ ही 16 अप्रैल को ग्वालियर में डॉ. अंबेडकर महाकुंभ किया जा रहा है। भारत रत्न डॉ. अंबेडकर का गरीब, दलित और वंचितों के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान है। सभी महाकुंभ में शामिल हों और डॉ. अंबेडकर के प्रति अपना आदर भाव प्रकट करें।
मुख्यमंत्री चौहान डॉ. अंबेडकर की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के बुधवार को रात 9 बजे वीसी के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री निवास स्थित कार्यालय भवन समत्व में हुई बैठक में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद वी.डी. शर्मा, हितानंद शर्मा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इंदौर, खरगोन और ग्वालियर के कलेक्टर वर्चुअली जुड़े। मुख्यमंत्री चौहान ने ग्वालियर महाकुंभ संबंधी ग्वालियर के गणमान्य नागरिकों से भी वर्चुअली चर्चा की।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि डॉ. अंबेडकर महाकुंभ प्रदेश में विकास और कल्याण की नई दिशा का आरंभ होगा। इसके आयोजन और व्यवस्था में सभी पंचायत प्रतिनिधि, जन-प्रतिनिधि अपना दायित्व निभाएँ। ग्वालियर महाकुंभ क्षेत्र के लिए सौभाग्य का विषय है, प्रत्येक गाँव का महाकुंभ में प्रतिनिधित्व हो। आवागमन, बैठक और पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
वीसी के माध्यम से कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने महेश्वर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। इस दौरान एसपी धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर जेएस बघेल, पूर्व विधायक श्री राजकुमार मेव, भूपेन्द्र आर्य, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार, पार्टी अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर, पूर्व करही नप अध्यक्ष आशा वासूरे व अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे।
गरीबों के घरों में भोजन का प्रबंध कर खुश रहता है पवन
मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना का अनाज लेकर मजदूरों को फोन करके देता है सूचना
खरगोन। महेश्वर जनपद के प्रेमपुरा का पवन डावर अपने आप को इस बात के लिए सौभाग्यशाली मानता है कि वो गरीबों के घरों में भोजन का प्रबंध करता है। इस बात की खुशी भी है कि वो मजदूरों की मजदूरी नहीं टूटने देता है और बुजुर्गों के आंगन तक पहुँचकर राशन उपलब्ध कराता है। एक साल पहले पवन मजदूरी पर कोई वाहन चलाया करता था। लेकिन अब वो मण्डलेश्वर क्षेत्र के कुंभ्या, गगन तालाब सहित 12 गावों तक योजना से मिलें खुद के वाहन से अन्न पहुँचाता है। पवन ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से यह काम शुरू किया पवन हर माह के 22 दिनों में 1053 परिवारों को 263.55 क्विंटल गेंहू और चावल प्रदाय कर रहा है। कई बुजुर्ग और दिव्यांग जो चल नहीं पाते हैं या किसी कारण पहुँच नहीं पाते हैं तो उनके आंगन तक गाड़ी ले जाकर अनाज देता है। कोई व्यक्ति मजदूरी पर चला जाता है तो उनको फोन करके बुला लेता है। इससे उनकी मजदूरी भी नहीं टूटती और राशन भी मिल जाता है।
उद्यम क्रांति योजना में 2 लाख रुपये का मिला अनुदान खरीदा वाहन
प्रभारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी भारत जमरे ने बताया कि पिछले वित्तीय सत्र से मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना प्रारम्भ हुई थी। इस योजना में गांव के युवाओं को चुना गया था। उन्हें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में बैंक से अनुदान पर लोन देकर वाहन दिलवाए गए। जिले में ऐसे गांव जो अन्य पंचायतों की दुकानों पर आश्रित है। वहां वाहन से अनाज पहुचाने की व्यवस्था की गई। जिले में ऐसे 21 सेक्टर बनाएं गए। इन सेक्टरों में कुल 355 गांव आश्रित गांव है। यहां कुल 31472 परिवारों को वाहनों के माध्यम से अनाज पहुचाने का अनूठा प्रयोग किया गया। सेक्टर 17 में पवन डावर मण्डलेश्वर के फिफ़रिया, झिरन्या, बरबावड़िया, गगन तालाब, जामनिया, मोहम्मदपुरा, माल्या खेड़ी सुरवा कुम्भया सहित 12 गांवों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली और अंत्योदय योजना का खाद्यान्न वितरित करता है।
प्रतिमाह 24 हजार रुपये का होता है भुगतान
पवन ने बताया कि 22 दिनों में वाहन से अनाज पहुचाने के लिए योजना अंतर्गत 1 टन के वाहन के लिए 24 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। इसमें वाहन संधारण, वेतन, डीजल व्यय, लोडिंग-अनलोडिंग और वाहन पर व्यय का खर्च शामिल है। वेतन से ज्यादा हितग्राहियांे की दुआ मिलती है।
Comments
Post a Comment