खरगोन में वाहन चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) जोन इंदौर राकेश गुप्ता जी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन तिलक सिंह जी द्वारा जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये जिसके पालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनीष खत्री एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खरगोन राकेश मोहन शुक्ला के निर्देशन में थाना कोतवाली खरगोन मे चोर गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही ।

घटना का संक्षिप्त विवरण
04 फरवरी2023 को फरियादी अब्दुला निवासी सुन्दर नगर बिस्टान रोड  ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि उसकी मोटर सायकल घर के सामने सुन्दर नगर खरगोन से उसकी मोटर सायकल एमपी -10-एमजे -8644 को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक -61 / 2023 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण विवेचना के दौरान अपराध विवेचना एवं माल मुलजिम की पतारसी हेतु गठीत टीम के सदस्यो द्वारा अपराध विवेचना एवं  मामुर मुखबीर किये गये विवेचना के दौरान शहर खरगोन एवं घटना स्थल पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये। सीसीटीव्ही फुटेज देखने के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति  वाहन चोरी कर ले जाते पाया गया । उक्त हुलिये के व्यक्ति की पतारसी की गई पतारसी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियो को वाहन चैकिग के दौरान बस स्टेण्ड से पकडा गया ।
पकड़े गए व्यक्तियों से उनके नाम पता पुछने पर अपने नाम –01- तालिब उर्फ तालिया पिता मेहबुब पटेल निवासी राजेन्द्र नगर खरगोन का होना बताया तथा पुछताछ के दौरान उसने अपने साथी  01-मुबारिक उर्फ कटु पिता शेख हबीब निवासी अमन नगर खरगोन  02-जिब्राहील पिता हुसैन निवासी संजय नगर खरगोन 03- अकबर पिता अय्युब खान निवासी संजय नगर खरगोन  के साथ मिलकर शहर खरगोन में विभिन्न स्थानो से मोटर सायकिल चोरी कर ले जाना बताया ।
आरोपीयो की निशानदेही पर उनके कब्जे से मोटर सायकल   एमपी -10-एमजे -8644  किमती -25,000 रुपये की सुन्दर नगर से  एमपी -10-एमएन -3983 किमती 40,000 रुपये पाटीदार दुध बावडी बस स्टेण्ड एवं मोटर सायकल क्रमांक एमपी – 10-एमएस -9845 किमती 15,000 रुपये की गुरु दवारा मार्ग खरगोन से जप्त की गई है आरोपीयो से अलग अलग अपराधो में कुल 03 मोटर सायकले जप्त की गई है । अन्य चोरी की गई मोटर सायकलो के संबध आरोपीयो से पुछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम :-
01- तालिब उर्फ तालिया पिता मेहबुब पटेल निवासी राजेन्द्र नगर खरगोन
02-मुबारिक उर्फ कटु पिता शेख हबीब निवासी अमन नगर खरगोन 
03-जिब्राहील पिता हुसैन निवासी संजय नगर खरगोन
04- अकबर पिता अय्युब खान निवासी संजय नगर खरगोन

पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन, थाना प्रभारी  निरी. बी.एल.मण्डलोई, सउनि अरशद खान, प्रआर कैलाश अनारे, मनसजन , आर.मोहन का सराहनीय योगदान रहा।



Comments