MP के खरगोन में फिर गांजा तस्कर गिरफ्तार..आरोपी के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद
खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीरसिंह द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, जुआ, सट्टा करने वालो की चौकिग कर उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देशों पर एएसपी मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली खरगोन पर अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही की गई है । पुलिस अधिक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को खरगोन पुलिस थाने को प्राप्त सुचना के आधार पर कार्यवाही की गई। सुचना के अनुसार मास्टर कालोनी खरगोन मे पानी की टंकी के पास से ग्राम अनकवाडी का रहने वाला व्यक्ति जिसका नाम कैलाश उर्फ चीना पिता जगदीश है जो गांजा बेचने के लिए आने वाला है। मुखबीर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल मण्डलोई के निर्देशन में उनि राजेन्द्र अवास्या, सउनि दिलीप ठाकरे, आर20 रविन्द्र, पवन शुक्ला, ललीत भावसार को दल में शामिल कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर छिपकर देखा की एक व्यक्ति कपडे की थैली हाथ में लिये मास्टर काँलोनी तरफ से आता दिखाई दिया। जिसे गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम कैलाश उर्फ चीना पिता जगदीश जाति बंजारा निवासी अनकवाडी बिस्टान का होना बताया गया। पकडे गये व्यक्ति की हाथ में लिये थैली को समक्ष पंचान चौक करते थैली में करीबन 1 कि.200 ग्राम किमत 12000 रुपये का गांजा मिला। आरोपी से समक्ष पंचान मौके पर गांजा जप्त कर गिरफ्तार किया वापसी पर अपराध धारा -8/20 एन.डी.एस.एक्ट का आरोपी कैलाश उर्फ चीना पिता जगदीश जाति बंजारा निवासी अनकवाडी बिस्टान के विरुद्ध कायम किया गया।आरोपी के विरुद्ध जिला इन्दौर के थानो एवं थाना बिस्टान , थाना कोतवाली खरगोन पर हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं मारपीट जैसे अपराध पंजीबद्ध है। कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन, थाना प्रभारी निरी. बी.एल.मण्डलोई, उपनिरी.राजेन्द्र अवास्या, सउनि दिलीप ठाकरे, आर. रविन्द्र जाधव, पवन शुक्ला, ललीत भावसार का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment