सनावद के आदतन अपराधी के खिलाफ खरगोन DM ने की कार्रवाई आरोपी को 1 साल के लिए किया जिला बदर

खरगोन कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने खरगोन जिले के सनावद निवासी भारत पिता राजू कौशल उम्र 20 वर्षी को 1 वर्ष के लिए खरगोन जिले से जिला बदल किया इस संबंध में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने आदेश भी जारी कर दी है भारत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर लोगों से मारपीट गाली-गलौज छेड़खानी चोरी व सांप्रदायिक दंगे भड़काने जैसे अपराधों में सक्रियता आरोपी के खिलाफ खरगोन जिले के विभिन्न स्थानों पर 14 अपराध पंजीबद्ध आरोपी को 1 वर्ष के लिए कलेक्टर ने जिला बदल किया है आरोपी इस अवधि में मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की राजस्व सीमा व वह आस-पास के लगे जिले धार इंदौर देवास खंडवा बुरहानपुर वह बड़वानी की राज्यों की सीमाओं से बाहर जाने के आदेश जारी किया। 


Comments