जिला चिकित्सालय में निजी डॉक्टरों ने निःशुल्क की सोनोग्राफी

              नई व्यवस्था हुई लागू, अब भीड़ नहीं रही

खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पहल पर जिले के निजी सोनोग्राफी संचालकों के सहयोग से जनसेवा के लिए 10 मार्च से जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी जांच का कार्य प्रारंभ हो गया है। अब जिला चिकित्सालय खरगोन में होने वाली सोनोग्राफी जांच में निजी चिकित्सक भी अपनी भूमिका निभाने लगे हैं। सोनोग्राफी कार्य सुचारू संचालन के लिए जिले में संचालित निजी सोनोग्राफी केन्द्रों में सोनोग्राफी कार्य करने वाले सोनोलाजिस्ट की रोस्टर अनुसार ड्यूटी आगामी आदेश तक जिला चिकित्सालय खरगोन में लगाई गई है। सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि निजी चिकित्सकों ने 10 मार्च से सेवा प्रारंभ की है। इस सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रोस्टर बनाया है। उसके अनुसार ही इस सेवा को क्रियान्वित किया जाएगा।

2 दिनों में हुई 41 की निशुल्क सोनोग्राफी

निर्धारित रोस्टर के अनुसार पहले दिन 10 मार्च को सोनोग्राफी केन्द्र खरगोन के डॉ. गोविन्द मुजाल्दे द्वारा 13 सोनोग्राफी जांच, दूसरे दिन डॉ. अजय पटोदा खरगोन ने 11 एवं तीसरे दिन डॉ. दीप कुमार पाटील खरगोन द्वारा 17 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी जांच की गई है। इस प्रकार तीन दिनों में कुल 41 गर्भवती महिलाओं की निशुल्क सोनोग्राफी की जांच हुई है। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अमरसिंग चौहान तथा पीसीपीएनडीटी शाखा खरगोन से श्रीमती सपना सोनी उपस्थित रहे।

  6 दिवसीय विशाल निशुल्क स्वास्थ्य मेले का हुआ शुभारंभ

  पहले दिन 88 मरिजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया उपचार

खरगोन। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदिरानगर में सोमवार को 6 दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ हुआ। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 18 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले के अंतर्गत सोमवार व 16 मार्च को शिशु एवं स्त्री रोग जॉच शिविर, 14 मार्च व 17 मार्च को बीपी, शुगर, हद्य रोग, मानसिक रोग, फिजियोथेरेपी तथा 15 मार्च व 18 मार्च को टीबी, दन्तश रोग जॉच शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जनप्रतिनिधी रवि वर्मा ने किया। शुभारंभ अवसर पर जिला स्वस्थ्य अधिकारी हरिशचन्द्र आर्य, डॉ. शारदा कनास, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. कमल पाटीदार, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. किरण डुडवे आयुष चिकित्सक उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मेले में 88 मरिजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें सामान्य सर्दी-खॉसी के 26 मरीज, बीपी के 18, शुगर के 08, गर्भवती महिला 13 एवं बुखार के 22 तथा एवं अन्य 1 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार किया गया।

Comments