खरगोन शहर के तालाब चौक से निकली प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
धूमधाम से मनाया श्री राम जन्मोत्सव
खरगोन। शहर में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया इसी के तहत खरगोन शहर के तालाब चौक क्षेत्र में गौ रक्षक समिति के द्वारा खरगोन में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में खरगोन शहर सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए वहीं खरगोन के तालाब चौक से निकली शोभायात्रा में करीब 15 से अधिक डीजे शामिल हुए वही 20 से अधिक चली झांकियां भी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रही पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शोभायात्रा निकली पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर अपने जवान तैनात किए पुलिस ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखी थी इस दौरान बड़ी संख्या में खरगोन शहर में प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा में श्रद्धालु पहुंचे।
रामनवमी पर खरगोन में रघुवंशी समाज ने निकाली शोभायात्रा मुस्लिम समाज जनों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत
रामनवमी पर्व पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव पर उत्साह का माहौल दिख रहा है इसी के चलते खरगोन शहर के रघुवंशी समाज के द्वारा पहड़सिंगपूरा स्थित श्रीराम मंदिर से भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा खरगोन शहर के पहसिंगपूरे से शुरू होकर तालाब चौक होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंची जहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ वही शोभायात्रा में तालाब चौक में मुस्लिम समाज जनों के द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया और भाईचारे की एकता का संदेश दिया इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के समाज जन भी स्वागत के लिए मौजूद रहे वहीं रघुवंशी समाज के द्वारा प्रभु श्री राम का हर्ष उल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।
रामनवमी जुलूस पर निकली शोभायात्रा में पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने दिखाए करतब... वीडियो वायरल
शहर में भगवान श्री राम के जन्म उत्सव पर शहर के तालाब चौक से निकली शोभायात्रा में मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व श्रम कृषि मंत्री वह खरगोन विधानसभा के पूर्व विधायक बालकृष्ण पाटीदार का रामनवमी पर निकली शोभायात्रा में करतब दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वायरल वीडियो में मंत्री बालकृष्ण पाटीदार अपने हाथों से अखाड़ा खेलते हुए दिखाई दिए वही पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार खरगोन शहर में निकली शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने करतब भी दिखाए।
Comments
Post a Comment