कुते के प्यार में पिता पुत्र ने खो दिया जीवन.... नर्मदा नदी में बेजुबान की जान बचाने के दौरान बड़ा हादसा ...

खरगोन जिले में महेश्वर क्षेत्र के सहस्रधारा स्थान पर नहाते समय एक पिता और उसके सोलह वर्षीय पुत्र की मौत हो गई जिससे हड़कंप मच गया बताया जा रहा हैं।
इंदौर निवासी 38 वर्षीय आई टी इंजीनियर अमन कवर अपने 16 वर्षीय बेटे एडवोकेट पत्नी और साली के साथ पिकनिक मनाने महेश्वर पहुंचें थे जहा नर्मदा में नहाते समय साथ में आया कुत्ता अचानक गहरे पानी में चला गया जिसे बचाने के चक्कर में पिता पुत्र दोनों की मौत हो गई।

फ़िलहाल दोनों लाशों का पोस्टमॉर्टम करके परिजन के सुपुर्द किया और मर्ग कायम करके पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है।।

                      बाइट - मनीष खत्री, 
            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन


Comments