सरकार की नीयत किसानों को मुवावजा देने की नही है - रवि नाईक

 

खरगोन। फसलों की नुकसानी, गैस के बढ़ते दाम, बढ़ती महंगाई, फसलों की गिरती कीमतें, एलआईसी अडानी घोटाला और प्रदेश के रतलाम शहर में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सौंपा ज्ञापन ।

                पिछले कुछ दिनों में आई तेज हवा आंधी और बारिश के कारण किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है उस पर सरकार की उदासीनता किसानों को परेशान कर रही है सरकार सर्वे करने का दावा करती है  किसान कहते हैं की हमारे खेतों में कब कौन सर्वे करने आता है इसका पता ही नहीं चलता सरकार की नीयत ही नही है किसानों को मुवावजा देने की । उक्त आरोप जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक ने  फसलों की नुकसानी पर राष्ट्रपति के नाम  एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के दौरान लगाए । उन्होंने आगे कहा की  ऐसे में इस अव्यवस्थित व्यवस्था के कारण किसान परेशान हो रहे है हम शासन से मांग करते हैं कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनका सर्वे किसानों की मौजूदगी में किया जाए और उन्हें बाजार मूल्य के हिसाब से फसलों का मुआवजा दिया जाए ।

उन्होंने आगे कहा की एक तरफ किसान हवा आंधी से हुए नुकसान से परेशान है वहीं दूसरी तरफ गेहूं - कपास और अन्य फैसलों की कीमतें तेजी से घट रही है अब जबकि गेहूं की फसल खेतों से किसानों के घर में पहुंच रही है और किसान उसे बेचना चाहता है तो किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहा औने-पौने दाम में उनकी फसलें खरीदी जा रही है जिस कारण किसानों के ऊपर दोहरी मार पड़ रही है । हम शासन से मांग करते हैं कि गेहूं - कपास व अन्य फसलों की कीमतें पूर्ववत रखी जाए और किसानों से उसी भाव में उनकी फसलें खरीदी जाए ।

                जिला कांग्रेस अध्यक्ष  रवि नाईक ने आगे कहा पहले ही महंगाई से परेशान जनता के ऊपर सरकार ने हाल ही में गैस सिलेंडर के भाव बढ़ा कर उसकी चीखें निकाल दी है दैनिक उपयोग की सभी चीजें लगातार महंगी होती जा रही है उस पर गैस के भाव बढ़ा कर सरकार ने आम आदमी के ऊपर दोहरी मार मारी है कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि गैस सिलेंडर के बढे हुए भाव तुरंत कम किए जाएं ।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की  मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में प्रदेश सरकार के नुमाइंदे खुद ही हिंदू देवी देवताओं का सार्वजनिक रूप से अपमान कर रहे हैं एक खेल की प्रतियोगिता में भगवान राम के अनन्य भक्त प्रभु हनुमान जी की मूर्ति लगाकर अश्लीलता परोसी गई जिससे पूरे देश के हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई है जिसने भी वह चित्र या वीडियो देखें वह सब आक्रोशित हैं । उस पर बेशर्मी की हद यह है कि माफी मांगने के बजाय प्रदेश सरकार, आयोजकों और अपने लोगो का बचाव कर रही है  जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता मांग करते हैं कि ऐसे अश्लीलता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जनता से माफी मांगे।

उधर हिंडनबर्ग मामले में एलआईसी अड़ानी घोटाले में दिन प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं जिस पर केंद्र सरकार खामोश बैठी है ऐसे में देश की साख को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बट्टा लग रहा है  इस मामले में भी जेपीसी की जांच तुरंत करवाई जाए ।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ. गोविन्द मुजल्दा, ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष मांगीलाल पाटीदार, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि परसराम पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य लखन पाटीदार, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष आलिम शेख, कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष रविन्द्र निखोरिया, कोमी एकता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष इमरान पीओपी, जनपद प्रतिनिधि सोनु कुमावत, पार्षद प्रतिनिधि विजय मोरे, पार्षद असलम खान, हिरा परमार, उबेद खान, वरिष्ठ जिला कांग्रेस नेत्री श्रीमती नीमा गौर, वंदना श्रीवास्तव, सुभद्रा जीजी, महेश पाटीदार, सादिक मिर्जा, रहमान खान, श्रीराम पटेल, डॉ. परसाई, रोहित चतुर्वेदी, मिलाप जैन, प्रकाश जोशी, डेविड ब्रेनार्ड, अलकेश पाटीदार, कमलेश पाटीदार, जीतेन्द्र भावसार, संतु टेलर, निलेश सागोरे, विजय कोचले, मुकेश गोले, विजय मंडलोई, रजत शर्मा, सुनील रावल, सचिन जोशी, संजय पाटीदार,  भारत गांगले, रामकरण कर्मा, विष्णु डंडीर, रामचंद सोलंकी, धर्मेद्र चौधरी, प्रतीक सिंह पंवार, राजेंद्र मुजल्दा, माधव यादव, संतोष पाटीदार, राजेश मंडलोई सहित सेकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रवि नाईक के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय सुभिषी परिसर गौरी धाम से वाहन रैली के माध्यम से एस.डी.एम. ऑफिस पहुँच कर एस.डी.एम. ओम नारायण सिंह को ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष पुर्णा ठाकुर द्वारा किया गया ।

Comments