मिशन मोड़ में शनिवार से लाडली बहना योजना के फॉर्म होंगे प्रारम्भ, शिविरों में महिलाओं को लाने होंगे सिर्फ दो दस्तावेज और समग्र में दर्ज मोबाईल

मुख़्यमंत्री चौहान ने की तैयारियों की समीक्षा

खरगोन। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शनिवार से गांव-गांव और हर वार्ड में आज से आवेदन लेने का कार्य प्रारम्भ होगा। मिशन मोड़ में प्रारम्भ होने वाले इस योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को कलेक्टर्स और जनप्रतिनिधियों के साथ वीसी की गई। वीसी में माइक्रो प्लान, एडवांस और डिटेल प्लानिंग पर चर्चा और जिलों के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए। मुख्यमन्त्री चौहान ने शिविर स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था, बैठने के लिए पर्याप्त छायायुक्त स्थल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। वीसी में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, राजेन्द्र राठौर और सभी जनपद सीईओ उपस्थित रहे।

महिलाओं को बाँटे जाएंगे टोकन या सूचित किया जाएगा

जिले में लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन भराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। जिन दलों द्वारा फॉर्म भरे जाना है और जिनके द्वारा साथ-साथ ई-केवायसी का कार्य किया जाएगा इसके आदेश जारी हो चुके है। इसके अलावा इस कार्य की निगरानी के लिए जनपद और नगरीय निकाय वार सुपरवायजर नियुक्त हो गए है। योजना के आवेदन ऑनलाइन पोर्टल से और मोबाइल एप्प के माध्यम से भरे जाएंगे। पहले उन महिलाओं के फॉर्म भरे जाएंगे, जिनकी ई-केवायसी पूर्ण हो चुकी है। साथ ही ई-केवायसी का कार्य भी किया जाएगा। शिविरों में ज्यादा भीड़ न हो तथा महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए या तो टोकन बाँटे जायेगे या सूचित कर समय और दिन बताया जाएगा। इस सम्बंध में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने ग्राम स्तर पर एक समिति बनाने के आदेश जारी किया है। इस समिति में शासकीय सेवक और गांव के जागरूक, युवा या समाजसेवक को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर घर से पात्र महिलाएं होगी, इसलिए हर व्यक्ति को इसमें सहयोग करना चाहिए। जो पात्र महिला है उनके ई-केवायसी करवाने में भी सहयोग करना होगा।

इन तीन चीजों को महिलाओं को साथ रखना होगा

लाडली बहना योजना का आवेदन करते समय किसी भी पात्र महिला जिसका ई-केवायसी हो चुका है। उन्हें शिविर स्थल ग्राम पंचायत या सामुदायिक भवन या अन्य स्थल पर स्वयं व परिवार का समग्र आईडी, आधार कार्ड और समग्र में दर्ज मोबाईल लाना होगा। आवेदन ऑफलाइन भरने के बाद ऑनलाइन किया जाएगा।

समग्र आईडी कैसे और कहा बनवाये

मुख़्यमंत्री लाडली बहना योजना में समग्र एक आधारभूत डेटा है। जिसके आधार पर तय किया जाएगा। इस कारण समग्र आईडी का होना जरूरी है। समग्र आईडी बनवाने के लिए पंचायत और नगरीय निकाय में आवेदन कर सकते है। अगर किसी भी महिला का आधार से मोबाईल नम्बर दर्ज है तो कोई भी महिला स्वयं व कियोस्क के माध्यम पोर्टल पर https:@@samagra- gov- समग्र आईडी के लिए कर सकते है।

क्या होता है ई-केवायसी

ई-केवायसी के माध्यम से कोई ग्राहक बैंक को अपनी पहचान बताता है। जिसके माध्यम से सही और उचित व्यक्ति से बैंक व्यवहार याने लेनदेन कर सके। यह एक प्रक्रिया जिसके माध्यम से बैंक किसी व्यक्ति की पहचान और पते की पुष्टि करता है। इसमे कुछ दस्तावेजो की आवश्यकता होती है। ऐसे दस्तावेज जिसमें सम्बन्धित का जेंडर, नाम, पता और जन्म तारीख का उल्लेख हो और वो मान्य हो। समग्र को आधार से लिंक करने की प्रोसेस को ही समग्र ई-केवायसी कहा जाता है। समग्र ई-केवायसी कराने के लिए पंचायत या नगरीय निकाय और कियोस्क से आधार कार्ड के साथ संपर्क कर सकते है। यहां ओटीपी और बॉयोमेट्रिक के माध्यम से महिला का समग्र ई-केवायसी किया जा सकता है। आधार में मोबाइल नम्बर दर्ज होने पर महिला स्वयं समग्र ई-केवायसी कर सकती है।जिसका सत्यापन पंचायत या नगरीय निकाय द्वारा किया जाएगा। समग्र पूर्णतः निशुल्क है। इसका भुगतान शासन द्वारा ही किया जाएगा। लाडली बहना योजना के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इसके सम्बंध में कोई भी व्यक्ति हेल्प ले सकता है। ये व्हाटसअप वाले नम्बरों पर अपनी शिकायतें भी भेज सकते है। कंट्रोल रूम नम्बर 8305920915 है। 

शनिवार से लाड़ली बहना योजना के लगेंगे शिविर

खरगोन। लाडली बहना योजना अंतर्गत जिले में 25 मार्च शनिवार से शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक ग्राम स्तर पर एक समीति का गठन किया जाना ह। ग्राम स्तरीय समिति में ग्राम के शासकीय सेवक एवं ग्राम के जागरूक व्यक्तियों को सम्मिलित किया जाना है। जो योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों लाने एवं उनकी ई-केवायसी करवाने में सहयोग करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने समस्त जनपद सीईओ, नगर पालिका व नगर परिषद सीएमओ को पत्र जारी किए हैं।

नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर वर्मा ने शनिवार से प्रारंभ हो रहे लाड़ली बहना योजना के शिविरों के आयोजन एवं अन्य कार्यवाही करने के लिए आदेश जारी कर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दायित्व सौंपे है। ग्रामिण क्षेत्रों की समस्त जनपदों में आयोजित होने वाले शिविर व शिविर से संबंधित समस्त कार्यवाही के लिए नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा व सहायक के रूप में नोडल अधिकारी सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती सुचिता खोड़ होगी। वहीं समस्त एसडीएम अपने क्षेत्र के अंतर्गत शिविर आयोजन एवं अन्य समस्त कार्यवाही करेन के नोडल अधिकारी होंगे। सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले कैम्प व समस्त कार्यवाही करने के लिए नोडल अधिकारी नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल को बनाया गया है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र के समस्त सेक्टर अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे जो अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी शिविरों की मॉनिटरिंग कर प्रतिदिन की रिर्पोट एवं समस्याओं से संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

विकासखंडों में निरीक्षण पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त

लाडली बहना योजना अंतर्गत संचालित होने वाले शिविरों के सुचारू संचालन, योजना की मॉनिटरिंग, समस्याओं के निराकरण व समन्वय के लिए कलेक्टर वर्मा ने विकासखंडों में निरीक्षण पर्यवेक्षण अधिकारियों को नियुक्त किया है। इनमें कसरावद विकासखं डमें निरीक्षण पर्यवेक्षण अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन होंगी। इसी तरह भीकनगांव में महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा, भगवानपुरा में महिला बाल विकास की सहायक संचालक सुश्री मोनिका बघेल, खरगोन में पिछड़ा वर्ग विभाग की सहायक संचालक सुश्री इतिश जैन, गोगांवा में खेल विभाग की जिला अधिकारी श्रीमती पवी दूबे, सेगांव में जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रिती बाला सस्त, बड़वाह में उद्यानिकी के सहायक संचालक केके गिरवाल, महेश्वर में जिला प्रौढ़ अधिकारी वी रायक तथा झिरन्या विकासखं डमें जिला मत्स्य पाल विभाग के रमेश मोरे को निरीक्षण पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त सभी पर्यवेक्षण अधिकारी संबंधित क्षेत्र राजस्व के अनुविभागीय अधिकारी व जनपद सीईओ से समन्वय कर योजना का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करेंगे।



Comments