होलिका दहन, धुलण्डी, रंगपंचमी व शब-ए-बारात में सुरक्षा व्यवस्था के सौंपे दायित्व

खरगोनअपर कलेक्टर जेएस बघेल ने होलिका दहनधुलण्डीरंगपंचमी एवं शब-ए-बारात पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किए हैं। जारी पत्र में 7 मार्च को होलिका दहन, 8 मार्च को शब-ए-बारात व धुलेण्डी तथा 12 मार्च को रंगपंचमी पर्व होने से शहन में कानून व सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। इनमें जिला चिकित्सा अधिकारी को मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंसऔषधी उपकरण थाना/पुलिस कंट्रोल रूम में 7 मार्च को प्रातः 7 बजे उपलब्ध कराना होगा। वहीं नपा सीएमओ खरगोन को फायर बिग्रेडपानी व्यवस्था तथा क्षेत्र में साफ-सफाई आदि कराने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया जाए। इसके अलवा शहर में विद्युत प्रवाह निरंतर बनाए रखना तथा विद्युत बंद होने की स्थिति में वैकल्पित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग खरगोन के अधीक्षण यंत्री को दायित्व सौंपा गया है।

Comments