वन ग्राम पिपलझोपा में उमड़ा आदिवासी जनसमुदाय का सैलाब

 

भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। वन ग्राम पिपलझोपा में पहाड़ी क्षेत्र से उमड़ा समाज के लोगो का जनसैलाब आदिवासी संस्कृति की दिखी झलक उल्लास भरे माहौल में आदिवासी समाज के युवक युवतियां पारम्परिक वेशभूषा में सजकर भोंगर्या हाट देखने पहुँचे । पिपलझोपा भोंगर्या हाट में समाजजनों ने खूब खरीदारी की वही बच्चो ने झूलो एवं कुल्फी आइसक्रीम का जमकर लुत्फ उठाया साथ ही युवको ने  एक दूसरे को  गुलाल लगाकर भोंगर्या हाट की शुभकामनाये दी हाट बाजार में क्षेत्रीय विधायक केदार डावर भी समाजजनों के साथ ढोल मांदल की थाप पर जमकर थिरके । साथ ही बीजेपी नेता चंद्र सिंह वास्कले छतर सिंह मंडलोई प्रेम सिंह सिसोदिया गोविंद बडोले रुपेश मालवीय जय नारायण गुप्ता कांग्रेसी नेता डॉक्टरगोविंद मुजाल्दा प्रदीप पवार आदि मांदर की थाप पर नाचते नजर आए।



Comments