आधार में मोबाइल नम्बर दर्ज है तो स्वयं भी कर सकते हैं समग्र ई-केवायसी
खरगोन। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए समग्र होना आवश्यक है। साथ ही आपके समग्र आईडी की ई-केवायसी भी होना अनिवार्य है। इसके लिए अगर किसी महिला के आधार से मोबाइल नम्बर दर्ज है वे स्वयं ई-केवायसी कर सकती है। इसके लिए आवेदक को https://samagra.gov.in पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल पर समग्र ई-केवायसी करने के लिए क्लिक करें कि स्क्रीन दिखाई देगी, इसी पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद एक नई स्क्रीन खुलेगी इसमें संबंधित महिला का समग्र आईडी और वही पर दिखाई देने वाला कैप्चा (एक विशेष कोड) डालकर खोजे बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर समग्र में पूर्व से मोबाइल नम्बर दर्ज है तो उसके आखरी के 4 अंक स्क्रीन पर दिखाई देंगे। अगर पूर्व से मोबाइल नम्बर दर्ज नहीं है तो नया मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा और ओटीपी भेजने पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, इसे पोर्टल में प्रविष्ठ कर सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई स्क्रीन प्रदर्शित होगी। जिसमें आवेदक के समग्र आईडी से सम्बंधित जानकारी दिखाई देगी। यहां आवेदक के पास मप्र में भूमि है ? से सम्बंधित जानकारी चाही होगी जिसमें नहीं पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते है। अब आपके आधार में दर्ज मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा और मोबाइल के आखरी 4 अंक स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। ओटीपी को दर्ज कर स्वीकार करें बटन पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर समग्र और आधार में दर्ज जानकारी दिखाई देगी। जिसमें आवेदक का नाम, जन्म दिनांक व जेंडर का मिलान किया जाना है। अगर दोनों में एक समान जानकारी है या आधार की जानकारी सही है या आवेदक आधार के अनुसार जानकारी समग्र पोर्टल पर रखना चाहता है तो मैं अपना नाम, जन्मतिथि एवं लिंग को समग्र में आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहता/चाहती हूँ, मैंने अपने समग्र आईडी में आधार लिंक किया है। वाले चेक बॉक्स को सिलेक्ट के स्थानीय निकाय को अनुरोध वाले बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपकी समग्र ई-केवायसी की रिक्वेस्ट सम्बंधित ग्राम पंचायत/ नगरीय निकाय के पास अप्रूव होने जाएगी। रिक्वेस्ट अप्रूव होने के बाद आवेदक की ई-केवायसी पूर्ण हो जाएगी।
Comments
Post a Comment