कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को अपने वादे याद दिलाएं, मुख्यमंत्री आते हैं, बड़े-बड़े वादे करते हैं और भूल जाते हैं
शहर में नर्मदा पेयजल का वादा 18 साल से अधूरा, मेडिकल कॉलेज की घोषणा भी अधूरी,
कपास पर मंडी टैक्स कम करने का वादा कर मुकरे ,घोषणा के बाद भी सिचाई परियोजनाए अधूरी
खरगोन। जब जब चुनाव आते हैं तब तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगोन मैं आते हैं अपना दरबार सजाते हैं और जनता से बड़े-बड़े वादे कर भूल जाते हैं एक बार फिर मुख्यमंत्री उसी कहानी को दोहराने जिला मुख्यालय से सोलह किलोमीटर दूर अनकवाड़ी आ रहे हैं मुख्यमंत्री की इस यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उनसे पिछले समय खरगोन जिले की जनता से किए गए वादे याद दिलाने का निश्चय किया है ,इस तारतम्य में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक ने प्रेस विज्ञप्त जारी कर कहा की मुख्यमंत्री पिछले तीन चुनावो से खरगोन शहर की जनता को पीने के लिए नर्मदाजी का जल लाने का वादा करते रहे हैं हर चुनाव के पहले आमसभा कर अपना यह वादा दोहराते रहे है । जबकि हकीकत यह है की 18 वर्षों के बाद भी शहर के लोग नर्मदा जल का इंतजार ही कर रहे है । मुख्यमंत्री इतने वर्षो बाद अपनी ही घोषणा पूरी नहीं कर पाए शहर की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है रवि नाईक ने मुख्यमंत्री से तुरंत आपने वादे को पूरा कर खरगोन शहर को नर्मदाजी का जल उपलब्ध कराने की मांग की है अन्यथा आने वाले समय में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो खरगोन शहर को नर्मदाजी का जल पीने के लिए उपलब्ध होगा
मेडिकल कॉलेज, खरगोन शहर में फ्लाईओवर ,नवग्रह कारीडोर ,दो पुलिस थाने , जैसी घोषणाओं पर कोई कार्यवाही नहीं
रवि नाईक ने मुख्यमंत्री को याद दिलाते हुए कहा कि दिसंबर माह में जब मुख्यमंत्री खरगोन आए थे तो उन्होंने मंच से खरगोन में फ्लाईओवर, नवग्रह कारीडोर ,दो पुलिस थाने, मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े-बड़े वादे जनता से किए थे । लेकिन जब मध्य प्रदेश सरकार का बजट आया तो मडिकल कालेज, नवग्रह कारीडोर ,दो पुलिस थाने जैसी घोषनाए नदारद थी । इन कामों के लिए राशि की व्यवस्था बजट में नहीं थी । मात्र एक हजार रूपए की राशि खरगोन फ्लाईओवर के नाम पर बजट में स्वीकृत की गई जो कि आपने आप में एक मजाक हे इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार जनता के प्रति कितनी गंभीर है
व्यापारियों से किया हुआ वादा भी भूले मुख्यमंत्री
खरगोन जिले के कपास व्यवसाय से जुड़े व्यापारी लगातार मंडी टैक्स को कम करने की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं । हाल ही में संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने मंडी टैक्स कम करने का वादा किया था लेकिन उनका यह वादा आज भी अधूरा है कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री जी को अपना यह वादा याद दिलाते हुए उसे तुरंत पूरा करने की मांग करती है ।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी अधूरी पड़ी सिंचाई परियोजनाएं
दिसंबर माह में मुख्यमंत्री ने हजारों लोगों के समक्ष बिष्टान परियोजना फेस 1 का काम 15 जनवरी तक पूरा होने का वादा किया था, मगर आज भी फेस वन का काम अधूरा पड़ा है। जगह जगह पाइप लाइनें फूट रही है, खेत तालाब बन रहे हैं, और किसान परेशान हो रहे हैं। भरी सभा में की गई मुख्यमंत्री की यह घोषणा आज भी अधूरी पड़ी है। जिले में चल रही लगभग सभी महत्वकांक्षी सिंचाई परियोजनाएं अपने तय समय से विलंब से चल रही है मात्र किसानों को लुभाने और उनके वोट लेने के खातिर मुख्यमंत्री मंचों से इस प्रकार की घोषणा करते हैं कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपना वादा याद दिलाते हुए मांग की है कि तेजी से इन परियोजनाओं पर काम हो ताकि किसानों को इनका लाभ मिल सके।
ग्राम सिलोटिया के आसपास करीब पांच सौ एकड़ जमीन तीनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं से छूट गई और किसान पानी के लिए तरस रहे हैं
घुघगरियाखेड़ी से लगे ग्राम सिलोटिया के आसपास की करीब पांच सौ एकड़ जमीन बिष्टान उद्वहन परियोजना, खरगोन उद्वहन परियोजना, और अपरवेदा परियोजना के संपर्क बिंदु पर होने के बावजूद छूट गई है, और किसान पानी के लिए तरस कर रहे हैं। समय-समय पर किसानों द्वारा मांग करने के बावजूद भी इस पर किसी प्रकार की प्रगति नहीं हुई कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री से मांग करती है कि छुटी हुई जमीन को किसी भी परियोजना में शामिल कर किसानों को पानी उपलब्ध कराएं किया जाए
रवि नाईक ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा एक चुनावी स्टंट है इसमें भी मुख्यमंत्री तरह-तरह के वादे कर जनता को लुभाने का प्रयास करेंगे और पुराने वादों की तरह इन वादों को भी भूल जाएंगे उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने वादे याद दिलाते हुए आह्वान किया है कि इन बचे हुए चंद महीनों में खरगोन जिले की जनता के साथ किए हुए वादों को पूरा करें अन्यथा निमाड़ की जनता आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इसका सबक जरूर सिखाएगी ।
Comments
Post a Comment