लाडली बहना योजना का लाभ दिलाना और सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का निराकरण करना
प्रशासन की आगामी प्राथमिकताएं
खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि आगामी दिनों में प्रशासन की दो महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं होगी। जिस पर लगन और मेहनत से साथ रियलिस्टिक फार्म में कार्य करना होगा। लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में हर एक पात्र महिला ही हमारा लक्ष्य है और दूसरा सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण। 50 दिनों से लंबित शिकायतों पर फोकस कर निराकरण करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है। टीएल बैठक में विस्तार से कई अहम बिंदुओं और मामलों पर समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर जेएस बघेल, केके मालवीया और सभी एसडीएम सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।सीएम हेल्पलाइन आम नागरिकों की सुविधा के लिए है उसका दुरुपयोग न होने दे
टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि यह एक सुविधा है किसी व्यक्ति का कोई काम नहीं हो रहा है तो इसके माध्यम से अवगत करा सकता है। जनहित की समस्याओं का निराकरण सम्भव है। लेकिन कोई मल्टीपल शिकायतें कर रहा है तो यह चिंता का विषय है ऐसे व्यक्तियों की निगरानी करें।
10 मार्च से 20 मार्च तक सर्वे में त्रुटियां सुधारी जाएगी
टीएल बैठक में सीएमओ और जनपद सीईओ से कहा कि सर्वे का आदेश जारी करें। सर्वे में वास्तविक रूप से कार्य भी होना है। यहां समग्र व आधार में त्रुटि संसोधन, जिनके समग्र व आधार नहीं बने हैं तो बनवाना, बैंक एकाउंट की ई-केवायसी करना और एकाउंट खोलना तथा समग्र में मोबाइल नम्बर जोड़ना आदि महत्वपूर्ण कार्य इसी दौरान किया जाना है। डीबीटी और आधार लिंक जांच करने के लिए बैंकर्स के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा।
निकायों में झोनवार टीमें लगाए और संसोधन का कार्य करे
लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने के लिए कलेक्टर वर्मा ने सभी सीएमओ और सीईओ सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सर्वे के दौरान ही महिलाओं के बैंक खातों की ई-केवायसी की जांच करें। नगरीय निकायों में झोन बनाकर अलग-अलग टीमें लगाकर यह कार्य प्रारम्भ किया जाए। किसी भी स्थान पर महिलाओं को समस्या न हो ज्यादा भीड़ न लगे इसके लिए झोन व्यवस्थित तरीके से बनाये। इसके अलावा कलेक्टर वर्मा ने 10 मार्च को होने वाली डीएलसीसी बैठक के लिए पृथक से नोट बनाने के निर्देश दिए है। जिनको बैंकर्स के सामने प्रस्तुत कर समन्वय से कार्य हो सके।
इन बिंदुओं पर भी हुई समीक्षा
टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर वर्मा ने बिंजलवाड़ा, बिस्टान और बलकवाड़ा उद्वहन सिंचाई परियोजना की भी समीक्षा की। बिंजलवाड़ा के कार्यपालन यंत्री मंडलोई ने बताया कि अभी 22 मशीनों से काम हो रहा है। जबकि फसलें निकलने के बाद मशीनें और टीमें बढ़ाई जाएगी। बिस्टान परियोजना के कार्यपालन यंत्री बैठक में अनुपस्थित रहे। उनको नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में संजीवनी क्लीनिक, रावेरखेड़ी में अवैध खनन रोकने के सम्बंध में भी निर्देश दिए हैं। ट्रांसपोर्ट नगर, सार्थक पर शिक्षा और जनजाति कार्य विभाग के शिक्षकों की उपस्थिति आदि की समीक्षा की गई।
नए बैंक खाते खोलने की प्रक्रिया प्रशासन ने की आसान
प्रशासन और भारतीय डाक मिलकर महिलाओं को देंगे सुविधा
घर की दहलीज पर ही खाते खोलने की बनाई योजना
खरगोन। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का महिलाओं को लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है। जिससे महिलाओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके अलावा हाथों हाथ उनके घर की दहलीज पर ही बैंक खाता खोला जा सकेगा। साथ ही जिनका खाता तो खुला है लेकिन ई-केवायसी नहीं हुई है या समग्र या आधार में त्रुटि है इस तरह की समस्याओं का निराकरण सर्वे के दौरान ही गांव में किया जाएगा। सोमवार को कलेक्टर वर्मा ने इंडिया पोस्ट बैंक और आधार से सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत देने पर विचार किया गया। जिले में कई ऐसी महिलाएं होंगी जिनके बैंक खाते नहीं खुले है उनके बैंक खाते हाथों हाथ खुलवाने की पूरी तैयारी कर ली है। बैठक में एएसपी मनीष खत्री, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ पुरुषोत्तम पाटीदार, लोक सेवा केंद्र के प्रभारी प्रबंधक विपिन कुमार, अमित वर्मा, जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र वडनेरकर, आईसीडीएस की डीपीएम श्रीमती रत्ना शर्मा, इंडिया पोस्ट ऑफिस के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल कुमार झरानिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिले भर में 196 भारतीय डाक के है केंद्र 215 से अधिक स्टॉप
भारतीय डाक के वरिष्ठ प्रबंधक झरानिया ने बैठक में कहा कि जिले में उनके 196 केंद्र है और इन केंद्रों पर 215 से अधिक स्टॉप कार्य कर रहा है। हम केंद्रों के माध्यम से भी और प्रशासन के दल के साथ मिलकर महिलाओं के खाते खोलने में सहयोग करेंगे। किसी भी बहना का डीबीटी खाता खोलने के लिए उनका मोबाइल नम्बर और आधार नम्बर चाहियेगा। इसके अलावा और कोई दस्तावेज नहीं चाहिए।
वसूली नहीं होने पर सभी तहसीलदारों को नोटिस होंगे जारी
राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने टीएल बैठक से पूर्व राजस्व विभाग की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली के मामले में कलेक्टर वर्मा ने सभी तहसीलदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिले के सभी 11 तहसीलदारों ने एक सप्ताह में 9 लाख 57 हजार 767 रुपये वसूले है। इसमें सबसे अधिक वसूली बड़वाह तहसीलदार द्वारा की गई। कलेक्टर वर्मा ने भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारा मूल काम है। इसमें कैसे पिछड़ सकते हैं। बड़े बकायादारों की पूर्व की बैठक में मांगी गई जानकारी भी संतोषजनक नहीं पायी गई। बैठक में अपर कलेक्टर जेएस बघेल, केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन व सभी एसडीएम सभागृह में तथा तहसीलदार गूगल मीट के माध्यम से जुड़े।
पटवारी फसल नुकसानी की रिपोर्ट देंगे, एसडीएम निगरानी करेंगे
बैठक के दौरान कलेक्टर वर्मा ने गत दिनों तेज हवा और हल्की बारिश से हुए फसल नुकसान की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पटवारियों से शीघ्र फसल नुकसानी की रिपोर्ट ले। साथ ही एसडीएम इस कार्य की निगरानी भी करेंगे। बैठक में
Comments
Post a Comment