शासकीय सेवक को सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतों का भय दिखाकर रुपये मांगने वाले ब्लेकमेलर को किया गया गिरफ्तार
खरगोन। थाना गोगावा अंतर्गत चौकी अहिरखेडा के ग्राम खुडगांव में पंचायत रोजगार सहायिका सचिव को ग्राम पंचायत के कार्यों को लेकर योगेश पिता संतोष शर्मा,नि. भीकनगांव के द्वारा असत्य सीएम हेल्पलाईन तथा अन्य कार्यालयों में शिकायतें की गई आवेदिका के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही होने से अनावेदक योगेश के द्वारा अपने मोबाईल से दिनांक 23.12.22 को शिकायत करने तथा पद से हटाने को लेकर शिकायतकर्ता सचिव के व्हाट्सअप नंबर पर अनावेदक योगेश द्वारा 1 लाख रुपये की मांग करने तथा जाति सुचक शब्दों का व्हाटसअप के माध्यम से से करने लगा आवेदिका के द्वारा पैसों की मांग पुरी नहीं होने पर दिनांक 31.12.22 को आवेदिका जब ग्राम पंचायत में कार्य कर रही थी तो अनावेदक के द्वारा आवेदिका के साथ गाली गलोच कर शासकीय दस्तावेजों को फाडा गया तथा शासकीय कार्य करने में बांधा उत्पन्न की गई । उक्त घटनाक्रम के बाद भी जब उक्त अनावेदक की मांग की पुर्ति नहीं हो सकी तो उक्त आरोपी के द्वारा भय दिखाने के लिये पिस्टल आदि के फोटो डालकर तथा सी.एम.हेल्पलाईन शिकायत कर दबाव आवेदिका पर बनाया गया उक्त संपुर्ण घटनाक्रम से त्रस्त होकर आवेदिका के द्वारा एक आवेदन पत्र चौकी अहिरखेडा में दिया गया था उक्त घटना की गभीरता को देखते श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मवीरसिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष खत्री, अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) संजु चौहान,अनुभाग भीकनगांव के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच हेतु थाना प्रभारी गोगांवा प्रवीण आर्य तथा अहिरखेडा चौकी प्रभारी सुरेन्द्रसिंह पंवार को निर्देशित किया गया जिस पर जांच करते टेक्निकल एनालिसिस तथा साक्षियों के कथनों के आधार पर शिकायत सही पाई जाने से अनावेदक योगेश पिता संतोष शर्मा के विरुद्ध थाना गोगावा में अपराध क्रमांक 103/23,धारा 353,384,294,506 भा.द.सं. तथा 3(2)(5)क अ.जा./अ.ज.जा. अत्या.निवा. अधि. के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी योगेश पिता संतोष शर्मा,उम्र 28 साल,निवासी ग्राम खुडगांव हाल मुकाम भीकनगांव खरगोन को गिरफ्तार किया गया तथा विवेचना में मोबाईल की जांच करते विभिन्न विभागों में सी.एम. हेल्पलाईन की करीबन 32 शिकायतें करना पाई गई है उक्त शिकायतों के संबंध में भी आरोपी योगेश का पुलिस रिमांड लिया जाकर किसी अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को ब्लेकमैलिंग के संबंध में जांच की जाकर विधिनुसार कार्यवाही की जावेगी ।
Comments
Post a Comment