गोगावा में चैत्र नवरात्रि की सप्तमी पर शीतला माता मंदिर में महाआरती, भारी पुलिस बल क्षेत्र में रहा तैनात
खरगोन। जिले के गोगांवा में आज चैत्र नवरात्रि की सप्तमी पर शीतला माता मंदिर में महाआरती भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। गोगांवा में 19 वर्षो से चैत्र की नवरात्रि की सप्तमी पर वीएचपी, बजरंग दल और हिन्दू संगठन के द्वारा शीतला माता की आरती की जा रही है। आरती के दौरान एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी मनीष खत्री, एसडीएम ओमनारायाण सिह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खरगोन सहित 6 जिलो का पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया था। गौरतलब है की गोगांवा में मस्जिद से लगे शीतला माता मंदिर में हर वर्ष महाआरती के दौरान सुरक्षा के कडे इंतजाम किये जाते है। महाआरती के पूर्व हुई धर्मसभा के मुख्य अतिथी विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के प्रांत मंत्री मुख्य अतिथी थे। महा आरती और विश्व हिन्दू परिषद बजरंग की धर्मसभा के आयोजन को लेकर पूरा गोगांवा नगर भगवामय था। आयोजन को लेकर पुलिस और प्रशासन भी सतर्क था। कड़े और पुख्ता बंदोबस्त कानून व्यवस्था को लेकर किए गए थे। जगह जगह बैरिकेडिंग की गई थी।
आयोजन स्थल पर जालिया लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। संवेदनशील क्षेत्रो में भी कड़ी निगरानी रखी गई थी। एसपी धर्मवीर सिह ने बताया की महाआरती को लेकर पर्याप्त बल लगाया गया था। सभी समाज के लोगो से चर्चा की गई थी। महाआरती सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई है। संवेदनशीलता को देखते हुए पर्याप्त बल लगाया गया था। सभी समाज के लोग, गोगांवा के नागरिकों और व्यापारीयो के सहयोग आयोजन सफल रहा। एसपी ने शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिये गोगांवा शहर के नागरिकों और सभी समाज को बधाई और धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment