जल वितरण और शुद्धिकरण जानने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट पहुँचे कलेक्टर
डब्ल्यूटीपी, एसटीपी और इंटेकवेल से जानी जल वितरण व्यवस्था
खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने गुरुवार को शहर में जल वितरण और जल शुद्धिकरण जानने के लिए संतोषी माता मंदिर स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और इंटेकवेल पहुँचे। यहां उन्होंने जल को शुद्ध करने की प्रक्रिया और शहर के प्रतिदिन जल वितरण के बारे में जाना। प्लांट पर कलेक्टर वर्मा को लेब टेक्नीशियन ने उनके सामने जल शुद्ध करके भी दिखाया। बताया गया कि यहां प्रतिदिन 6 एमएलडी पानी का शुद्धिकरण कर वितरित किया जाता है। कलेक्टर वर्मा ने शहर की जनसंख्या के हिसाब से प्रतिव्यक्ति को कितना जल प्रतिदिन प्रदाय किया जाता है। इसके संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम ओएन सिंह, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल एमपीयूडीसी के अधिकारी मौजूद रहे।
सीवरेज को ट्रीट करके स्नेह वाटिका को सिंचित करेगा
आनंद नगर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने पानी का ट्रीटमेंट होने के बाद उनके उपयोग की जानकारी ली। सीएमओ श्रीमती पटेल ने बताया कि अभी ईंट भट्टे वाले ले जा रहे हैं। लेकिन पाइप लाइन करके इसे केंद्रीय विद्यालय के सामने स्थित स्नेह वाटिका में पौधों सिंचित करने की योजना बताई। हालांकि जिस समय कलेक्टर वर्मा ने क्लीन वॉटर टैंक का अवलोकन किया उस समय भी जल की शुद्धता नहीं होने पर प्रश्न खड़े किए। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी 5 एमएलडी प्रतिदिन ट्रीट होने वाले जल का उपयोग नहीं हो रहा है और नदी में छोड़ा जा रहा है। इसका उपचार शीघ्र करने के निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment