मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत छोटे कस्बों में लिए दूध के सेम्पल

 

खरगोन मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य विभाग लगातार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों की जांच कर उनके सेम्पल ले रहे है। रविवार को खाद्य विभाग ग्रामीण कस्बों में खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच करने के लिए पहुंचा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल आवास्या ने बताया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के कस्बों में डेरियों से दूधघीपनीर सहित अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान गोगावां की मोहम्मद शाहब दूध डेयरी से मावादूध व घी का नमूना लिया गया है। जबकि बालसमुन्द की बालाजी दूध डेयरी से घी का और मधूर साची उत्पाद डेयरी से पनीर का नमूना लिया। वहीं कसरावद की सांवरिया ज्यूस आईस्क्रीम पार्लर से लस्सीसेल्दा की हरीओम दूध डेयरी से दूध तथा बेडिया की हरीओम दूध डेयरी से पनीरदूध व घी का नमूना लिया है।

        आवास्या ने बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विक्रेताओं के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 एवं विनियम 2011 के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी। अभियान के तहत खाद्य विभाग की खाद्य पदार्थों की जांच की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर सोलंकी एवं नरसिंह सोलंकी उपस्थित रहे। 

Comments