लाडली बहना योजना का भार अकेले पंचायत सचिव पर

खरगोन जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र भगवानपुरा में लाडली बहन योजना को मूर्त रूप देने में जुटे है केवल पंचायत सचिव मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहन योजना का क्रियान्वयन  भगवानपुरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में  निरन्तर जारी है । दुसरी ओर तो शासन ने इस योजना में कार्य करने के लिए तो   महिला बाल विकास  में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका ,सुपरवाइजर और ग्राम रोजगार सहायक इनको भी शासन ने कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है लेकिन ये कर्मचारी  हड़ताल पर चलें गये है अब इस योजना का भार अकेले पंचायत सचिव पर आ गया है इधर पंचायत सचिव के लिए करो या मरो की स्थिति निर्मित हो गई है। भगवानपुरा जनपद पंचायत के समस्त पंचायत सचिव लाडली बहन योजना का लक्ष्य पुरा करने में जुटे हुए हैं। लाडली बहन योजना का सुचारू संचालन कर रहे हैं दिनांक 9 मार्च 2023 से ईकेवाईसी बैंक डीबीटी एवं 25 मार्च से निरंतर आवेदन पंजीयन का कार्य ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा किया जा रहा है कुछ वनवासी क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या आ रही है तो ग्रामीण जनता को दुसरी जगह पांच से छे किलोमीटर दूर पहाड़ी पर  ले जाकर इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने बताया कि हमारे सचिव खुद ही आनलाईन आवेदन भरना और उनकी केवाईसी उनके पास कोई सहयोगी भी नहीं है शासन ने इतनी बड़ी महत्वपूर्ण योजना बनाई इसे में ओर मेरे साथी पंचायत सचिव समय पर पूरा करेंगे।



Comments