भगवानपुरा भोंगर्या में आदिवासी समाज के लोगो में दिखा उमंग उल्लास

भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। शनिवार को नगर में लगे भोंगर्या  हाट में समाजजनों में जबरदस्त उल्लास देखने को मिला सुबह से लेकर 12 बजे तक भीड़ कम रही उसके बाद 2:00 बजे से भीड़ बड़ना शुरू हुई जो शाम तक रही । भोंगर्या हाट में आदिवासी समाज के महिला पुरुषों ने जमकर खरीदारी की हाई स्कूल मैदान में  लगे आकाश झूले का  युवक युवतियों ने लुत्फ़ उठाया वही  पहली बार आया नाव झूले का भी  बच्चो ने खूब आनन्द उठाया  साथ ही कुल्फी आइसक्रीम लस्सी का आनंद लिया व महिलाओं पुरुषों ने खाद्य सामग्री  हार कंगन अंगूर संतरे जलेबी की खरीदारी की । 

आसपास एवम दूर दराजों से क्षेत्रवासी भोंगर्या हाट में शामिल हुए । दोपहर बाद  जमकर  खरीदारी हुई  व्यवसाई सुरेश राठौड़,खांडेराव पाटिल बजरंग वर्मा ,लल्लु वर्मा बादशाह बोहरा,गौरव मालविया दि ने  कहा कि इस वर्ष व्यापार औसतन ठीक रहा भोंगर्या हाट में करीब 50 हजार के लगभग समाजजन शामिल हुए वही क्षेत्रीय विधायक केदार डावर भी शामिल हुए  साथ ही विधायक ने ढोल उठाकर बजाया व ढोल मांदल की थाप पर जमकर थिरके इस दौरान  देवनारायण ठाकुर,चम्पालाल प्रजापत, दरियाव राठौड़ रमेश मालवीय,बियान सिंह पटेल, छतरसिंह मंडलोई  आशाराम बिल्लोरे कुलदीपसिंह चौहान,रुमाला चौहान, बनवारी मालवीय, विकास सेनानी, मालसिंग अवासे रेसला ब्राह्मणे भगीरथ बड़ोले, विक्रम ठाकुर,सुभाष डावर, राजेन्द्र पवार,सहित बड़ी संख्या में समाजजन हाट बाजार में शामिल हुए एस डी ओ पी संजु चौहान,थाना प्रभारी रमेश भास्करे भी पुलिसबल के साथ मुस्तेद रहे।

Comments