कॉलेज चलो अभियान के तहत विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया
खरगोन। स्कूल शिक्षा के बाद विद्यार्थियों को कैरियर एवं प्रवेश से संबंधित सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संपूर्ण प्रदेश में कॉलेज चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसी दिशा में मंगलवार को पीजी कॉलेज खरगोन में प्राचार्य डॉ आरएस देवड़ा के मार्गदर्शन में कॉलेज चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम शाउमावि क्रमांक 1 खरगोन में 12वीं के विद्यार्थियों को स्कूल के हाल में महाविद्यालय की कॉलेज चलो अभियान टीम द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान अंग्रेजी सहायक प्राध्यापक डॉ गगन पाटीदार ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि 12 वीं के बाद अब समय आ गया है कि हमें लक्ष्य बनाना है और उस लक्ष्य की दिशा में पूरे मनोयोग से आगे बढ़ना है। महाविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत पीएससी, यूपीएससी नेट, सेट प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रमों संबंधित कोर्स करवाए जाते हैं। वहीं जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर जीएल अकोले ने नई शिक्षा नीति की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला। स्नातक स्तर पर 4 वर्ष पाठ्यक्रम, पहले साल सर्टिफिकेट, दूसरे साल डिप्लोमा, तीसरे वर्ष डिग्री तथा प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश के समय आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बहु विषय दृष्टिकोण, मेजर, माइनर विषय इलेक्टिव, ओपन इलेक्टिव विषय को विस्तार से बताया। रोजगार परक व्यवसायिक पाठ्यक्रम का कॉलेज एजुकेशन में क्या महत्व है ? पर प्रकाश डाला।
संयोजक डॉ ओंकार सिंह मेहता ने महाविद्यालयीन होने वाले नवीन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑनलाइन प्रवेश में हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है। पूरी प्रक्रिया ट्रांसपेरेंट है हमें अपने आप पर भरोसा रखते हुए कॉलेज में एडमिशन लेना है। साथ ही हमारे जिले के अग्रणी महाविद्यालय खरगोन में कौन-कौन सी करियर एवं सहायता आदि के लिए सुविधाएं एवं संगठन कार्यरत हैं। एनसीसी, एनएसएस युवा उत्सव खेल स्पर्धाओं इंडोर स्टेडियम के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को समझाया। कालेज चलो अभियान के सदस्य डॉ कैलाश चौहान ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 2022-23 में पंजीयन प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा ई प्रवेश पोर्टल का महत्व एवं इसकी प्रक्रिया को समझाया। इस व्याख्यानमाला में लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित थे। अभियान को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सावन धनगर, हर्ष राठौर, रितिक नागराज का विशेष सहयोग रहा।
फूड एडल्टरेशन इन डेली लाइफ प्रोडक्ट्स विषय पर हुआ राष्ट्रीय वेबीनार
खरगोन। मंगलवार को पीजी कॉलेज खरगोन में रसायन विभाग द्वारा फूड एडल्टरेशन इन डेली लाइफ प्रोडक्ट्स विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन प्राचार्य डॉ. आर. एस. देवड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। वेबीनार में विषय विशेषज्ञ डॉ. दिनेश सिंह बिष्ट साइंटिस्ट सी रीजनल लैबोरेट्री स्पाइसेज बोर्ड ऑफ इंडिया मुंबई महाराष्ट्र एवं डॉ. जदवीर सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विभाग महामाया शासकीय महाविद्यालय धनुपुर प्रयागराज उप्र ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ. दिनेश बिष्ट ने कहा कि खाद्य पदार्थों में व्यवसायी वस्तु का भार बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के रासायनिक एवं हानिकारक पदार्थों की मिलावट की जाती है। जैसे जीरे के समान दिखने वाले दिल सीडस की जीरे में मिलावट भार बढ़ाने के लिए की जाती है। डॉ. जदवीर सिंह ने कहा कि सरसो के बीजों के साथ पीली कटेर (आर्जीमोंन) के बीच मिलाने से ड्रॉप्सी नामक बीमारी होती है। दूध में स्टार्च, यूरिया एवं डिटर्जेंट एवं गाजर में कृत्रिम शुगर सेकेरीन को मिलाया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। वेबीनार का संचालन डॉ. योगेंद्र सिंह चौहान एवं डॉ कैलाश चौहान ने एवं आभार डॉ यू एस बघेल ने माना। वेबिनार में महाविद्यालयीन स्टाफ डॉ. एसआर डावर, डॉ. सुनैना चौहान, डॉ. जेएल सोलंकी, डॉ. निशा गर्ग, डॉ. जनेश्वर यादव, प्रो. छाया पटेल एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रो. तन्मय गोले, प्रो. राहुल मानवे, प्रो. शशांक गोले ने तकनीकी सहयोग किया।
पॉलीटेक्निक कॉलेज में छात्र छात्राओं के लिए उद्यमिता जागरूता शिविर का आयोजन किया
खरगोन। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय खरगोन में गत सोमवार को रोडमेप खरगोन द्वारा भारत सरकार की स्वरोजगार योजना के तहत् संस्था के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के टीपीओ प्रभारी रणजीतसिंह रावत ने की। सेडमेप के जिला समन्वयक सुदर्शन दुबे ने उद्यमिता जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला उद्योग एवं व्यापार केंन्द्र खरगोन के मनोज भगोरे ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। टाईल्स एवं सूर्या पाईप खरगोन के उद्योगपति तरूण धनौते द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार स्थापित करने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। साथ ही स्वरोजगार के क्षेत्र की बारीकियों के बारे में भी बताया एवं मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के सभी ब्रांच के छात्र-छात्राओं ने उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार महाविद्यालय की सुश्री समता मंडलोई द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment