नए मार्ग से अनुशासन के साथ निकली मां हिंगलाज की भव्य शोभायात्रा

 2 झांकी, 2 साउंड सिस्टम सहित बैंड व ढ़ोल रहे शामिल

खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी पर मां हिंगलाज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। इसी के अंतर्गत बुधवार को महाअष्टमी पर मां हिंगलाज की भव्य शोभायात्रा नए मार्ग से अनुशासन के साथ निकली। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि शोभायात्रा में समाज के सभी पुरूष व महिला 3-3 की पंक्तिबद्ध होकर चल रहे थे। शोभायात्रा के आगे घुड़सवार धर्मध्वजा लिए चल रहे थे। वही बैंड, ढ़ोल-ताशे, साउंड सिस्टम आदि ने यात्रा की शोभा बधाई। शोभायात्रा में भगवान रामजी व मां हिंगलाज की  प्रतिमा की झांकी थी। शोभायात्रा भावसार मोहल्ले से प्रारंभ हुई, जो जमींदार मोहल्ले में समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार द्वारा भगवान श्री चिंतामण गणेश, भगवान भोलेनाथ एवं मां हिंगलाज की महाआरती की। इसके पश्चात शोभायात्रा बावड़ी बस स्टैंड, डायवर्शन रोड़, राधावल्लभ मार्केट, पोस्ट ऑफिस चौराहा, सराफा बाजार व झंडा चौक होते हुए पुनः भावसार धर्मशाला पहुंचेगी। यात्रा का जगह-जगह विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया। शोभायात्रा में संचालक मंडल के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला मंडल सहित महिला-पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Comments