परिचय सम्मेलन व भंडारा संपन्न
खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा रामनवमी के अवसर पर परिचय सम्मेलन व भंडारा आयोजित किया गया। परिचय सम्मेलन के दौरान युवक-युवतियों ने अपना-अपना परिचय दिया। इसके पश्चात कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉपर विद्यार्थी सहित महिला मंडल द्वारा आयोजित रांगोली व तत्कालिक भाषण के विजेताओं सम्मान किया। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि कार्यक्रम का क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी, पूर्व राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार, समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार व महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती डिंपल राजेश भावसार ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की विशेष अतिथि के रूप में आल इंडिया भावसर महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अनुपम मगरे, मप्र-छत्तीसगढ़-राजस्थान की प्रांतीय महिला अध्यक्ष मीनाक्षी पांडव व ऑल इंडिया भावसार क्षत्रिय युवा महासभा युवा इकाई अध्यक्ष अजय भावसार थे। इसके पश्चात समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार, उपाध्यक्ष लोकेश भावसार, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती डिंपल भावसार व श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर अध्यक्ष मनोज भावसार ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल, नपा उपाध्यक्ष भोलू कर्मा व पाटी भावसार समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र भावसार भी उपस्थित हुए। उन्हें भी समाज अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम अतिथियों द्वारा संबोधित भी किया। कार्यक्रम का संचालन समाज सचिव सुनील भावसार व महिला मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी मल्लीवाल ने किया।
विद्यार्थियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं व कोरोना योद्धा का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा बोर्ड सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं व कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। इनमें राशि पिता आशीष भावसार एमपी बोर्ड व ध्रुव पिता संजय भावसार सीबीएसई, कक्षा 10वीं में अदिति पिता लोकेश भावसार सीबीएसई, गेट क्वालिफाटेड करने पर शुभम पिता प्रवीण भावसार, किड्स अबेकस परीक्षा टॉप करने पर लीशा पिता अभिषेक भावसार का सम्मान किया। वही स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कल्याणी पिता राजेश भावसार व सारा पिता अमित भावसार व गायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संयम पिता संजय भावसार का भी सम्मान किया। सामाजिक कार्यकर्ता के लिए डॉ नम्रता प्रीत भावसार व अर्पित भावसार सहित कोरोना योद्धा के रूप में धर्मेंद्र भावसार लाला व मोहित भावसार का सम्मान किया।
प्रतियोगिता के विजेताओं का भी किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान भावसार समाज की महिला मंडल द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का भी प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मान किया। रांगोली प्रतियोगिता में प्रथम ज्योति पिता राजेश धारे, द्वितीय रूपाली दीपक भावसार व तृतीय स्वाति अमित भावसार, दुल्हन सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम किंजल पिता जितेंद्र भावसार, द्वितीय डॉ नम्रता प्रीत भावसार व तृतीय निशा गौरव भावसार, तत्कालिक भाषण में प्रथम किंजल पिता जितेंद्र भावसार, द्वितीय रुपाली धीरज भावसार व तृतीय सलोनी भावसार तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में लावण्या पिता राकेश भावसार प्रथम, नेमिश पिता गौरव भावसार एवं श्री पिता गौरव भावसार व इशिका भावसार को भी प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मान किया।
भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया धुमधाम से
रामनवमी पर कुंदा नदी तट स्थित श्रीरामद्वारा मंदिर में दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाकर महाआरती की गई। मंदिर समिति अध्यक्ष रवि धारे ने बताया कि पुजारी पंडित भवानीशंकर अत्रे व सुशील अत्रे द्वारा रामनवमी पर प्रातः भगवान श्रीराम का स्नान व अभिषेक कराकर श्रृंगार कर दोपहर 12 बजे महाआरती कर जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
भजनों की दी प्रस्तुति
श्रीरामद्वारा मंदिर में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव से पूर्व समाजजनों द्वारा भजनों की प्रस्तुति भी दी। इस दौरान जगदीश भावसार, बादल भावसार, पूजा भावसार द्वारा सजा दो घर को गुलशन सा, अवध में राम आए है....., रामा-रामा रटते-रटते....., राम नाम के हीरे मोती......, जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। ढोलक पर बादल भावसार, हारमोनियम पर पूजा भावसार व तबले पर श्रेयांक तिवारी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में इनका रहा योगदान
कार्यक्रम के दौरान श्री हिंगलाज माता मंदिर अध्यक्ष रवि भावसार, भंडारा समिति अध्यक्ष गोपाल भावसार गुला, खप्पर समिति अध्यक्ष डॉ मोहन भावसार, भावसार धर्मशाला अध्यक्ष गौरव भावसार सहित समाज उपाध्यक्ष अभिषेक भावसार लाला, कोषाध्यक्ष शरद भावसार, सह सचिव हितेश भावसार व राकेश मल्लीवाल, सदस्य संचालक मंडल के मधु भावसार, नरेंद्र भावसार, भोला भावसार, अंतिम भावसार, सचिन भावसार, मनोज मधु भावसार, धीरज भावसार, जितेंद्र भावसार, पवन भावसार, अशीष मल्लीवाल अर्पित भावसार, प्रीत भावसार, हिमांशु भावसार, संदीप भावसार, प्रवीण भावसार, राजेश भावसार सहित महिला मंडल का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment