आगामी त्यौहारों में संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी और थाना प्रभारियों के साथ की बैठक

खरगोन। आगामी त्यौहारों की व्यवस्थाओ का ध्यान रखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने रविवार को कंट्रोल रूम खरगोन में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक सिंह ने आगामी त्यौहारों में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने होली, रंग पंचमी एवं शबे बारात को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर आवश्यक पुलिस बल लगाने के लिए भी निर्देशित किया है। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बैठक के दौरान समस्त थाना प्रभारियों से थाना क्षेत्र अंतर्गत आगामी त्यौहारों को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी भी ली। बैठक में जिले के समस्त एसडीओपी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Comments