भगवानपुरा क्षेत्र में गुड़ी पड़वा बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। बुधवार को महाराष्ट्रीय धनगर गोपाल समाज द्वारा हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन समाजजनों द्वारा अपने अपने घरों पर लकड़ी के उपर कलश रखकर गुड़ी बनाकर उसकी पूजा अर्चना की गईं साथ ही मीठे पकवान भी बनाए गए। महाराष्ट्रीयन समाज के खांडेराव पाटील सुनील जाधव सुरेश महाजन आदि ने बताया कि
गुड़ी पड़वा का महत्व हिंदू धर्म में बहुत ही खास माना गया है। महाराष्ट्र में इस दिन अपने घर पर गुड़ी फहराने की परंपरा है। मान्यता है कि घर में गुड़ी फहराने से हर प्रकार की नकारात्मक शक्ति दूर होती है। इस दिन से वसंत का आरंभ माना जाता है और इसे दक्षिण भारत के राज्यों में फसल उत्सव के रूप में मनाते हैं। वही सिरवेल में विक्रम ठाकुर मांगनिया किराड़े भुरू चौहान आनंद अग्रवाल आदि ने ग्रामीणों को तिलक लगाकर हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं एवम बधाई दी।
Comments
Post a Comment