खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 8000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 1000 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2451, न्यूनतम भाव 2030 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2140 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹4870 रहा को न्यूनतम भाव 4570 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 4690 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।
गणगौर पर्व होने से 24 व 25 मार्च को अनाज व कपास मंडी रहेगी बंद
खरगोन। 24 शुक्रवार व 25 मार्च शनिवार को जिले में गणगौर पर्व मनाया जाएगा। इस दिन खरगोन मंडी में अनाज एवं कपास का नीलामी कार्य बंद रहेगा। खरगोन मंडी सचिव ने बताया कि मंडी व्यापारियों ने गणगौर पर्व होने से दो दिनों तक अनाज व कपास नीलामी कार्य में भाग नहीं लेने का आवेदन प्रस्तुत किया है। इस संबंध में समस्त किसानों बंधुओं से आग्रह है कि अवकाश के दिनों में मंडी में अनाज व कपास विक्रय के लिए ना लाए।
Comments
Post a Comment