रामनवमी पर होगा निःशुल्क विवाह व परिचय सम्मेलन

इस वर्ष नए मार्ग से निकलेगी मां हिंगलाज की भव्य शोभायात्रा यात्रा

खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज खरगोन कार्यकारिणी की गुरुवार रात्रि में आगामी कार्यक्रमों को लेकर समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक संचालक मंडल के सदस्यों द्वारा विभिन्न निर्णय लिए गए। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि बैठक में चर्चा कि गई कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रामनवमी के उपलक्ष्य पर प्रातः 9.30 बजे निःशुल्क विवाह व दोपहर 1 बजे से निःशुल्क परिचय सम्मेलन होगा। जो युवक-युवतियां शादी योग्य है, वे परिचय सम्मेलन में शामिल होकर अपना परिचय दे सकते है। इसके पश्चात कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा। वही रामनवमी पर कुंदा नदी तट स्थित श्रीरामद्वारा मंदिर में दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाकर महाआरती की जाएगी। इससे एक दिन पूर्व महाष्टमी पर शाम 5 बजे मां हिंगलाज की शोभायात्रा निकाली जाएगी। समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार ने बताया कि शोभायात्रा को भव्यता देने के लिए संचालक मंडल द्वारा इस वर्ष नए मार्ग का चयन किया है। शोभायात्रा भावसार धर्मशाला से प्रारंभ होगी और जमींदार मोहल्ले में मां हिंगलाज कि महाआरती कर बावड़ी बस स्टैंड, डायवर्शन रोड़, राधावल्लभ मार्केट, पोस्ट ऑफिस चौराहा, सराफा बाजार व झंडा चौक होते हुए पुनः भावसार धर्मशाला पहुंचेगी। इसके अलावा 19 मार्च को मां हिंगलाज प्राकट्य दिवस पर शाम 6.30 बजे मां हिंगलाज की महाआरती की जाएगी।

        महिला मंडल द्वारा भी आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

बैठक के दौरान उपस्थित महिला मंडल द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 21 मार्च को फूल-पाती कार्यक्रम आयोजित होगा, जो श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से, हिंगलाज माता मंदिर, माता की बाड़ी से बावड़ी बस स्टेंड होते हुए श्रीरामद्वारा मंदिर पहुंचेगा। 24 मार्च को गणगौर की तीज पर महिला मंडल द्वारा धर्मशाला में जागरण कर माता की आराधना की जाएगी। जबकि 28 मार्च को महिला मंडल द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें दुल्हन सज्जा, रंगोली तत्कालिक भाषण आदि शामिल रहेंगे।

बैठक में यह रहे उपस्थित

बैठक के संचालक मंडल के सदस्य सहित अन्य ईकाईयों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। इनमें श्री सिध्दनाथ मंदिर अध्यक्ष मनोज भावसार, श्रीरामद्वारा मंदिर अध्यक्ष रवि धारे, खप्पर समिति अध्यक्ष डॉ. मोहन भावसार, श्री हिंगलाज माता मंदिर अध्यक्ष रवि भावसार उपस्थित रहे। वही समाज उपाध्यक्ष लोकेश भावसार, सचिव सुनील भावसार, सह सचिव हितेश भावसार व राकेश मल्लीवाल सहित गौरव भावसार, प्रीत भावसार, अर्पित भावसार, जितेंद्र भावसार, हिमांशु भावसार, राजेश भावसार, आशीष मल्लीवाल, प्रवीण भावसार, राजेश भार्गव, मनोज मधु भावसार, वरिष्ठों में मधु भावसार व श्रीकृष्ण भावसार, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती डिंपल भावसार, उपाध्यक्ष श्रीमती शांता भावसार व स्वाति भावसार, सचिव मिनाक्षी मल्लीवाल, सहसचिव स्वाति भावसार, रूपाली भावसार व रानी भावसार उपस्थित रही।

Comments