कैशबैक का लालच देकर आवेदक के खाते से धोखाधड़ी कर निकले पैसे

आवेदक को दिया गया था 4,000/- रुपये कैशबैक का लालच

खाते से निकले थे 95,998/- रुपये

साइबर सेल खरगोन द्वारा कराई गई पुरी राशि वापस

खरगोन । जिला के थाना भगवानपुरा क्षेत्रांतर्गत मे रहने वाले फरियादी ने जिला साइबर सेल में शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया जिसमे उनके द्वारा बताया गया की उनके द्वारा बताया गया कि एक अनजान नंबर द्वारा मुझे फोन आया, जिसमे मुझे उस अनजान व्यक्ति द्वारा बताया गया की तुम्हें 4000/- कैशबैक मिला है । उस व्यक्ति की बातों मे आकार मेरे द्वारा उसके बताए अनुसार कैशबैक प्राप्त करने की प्रक्रिया की गई जिसके बाद मेरे ही बैंक खाते से 95,998/- रुपये कट गए । 

रुपये कट जाने के बाद भी उस व्यक्ति द्वारा मुझे पूरे पैसे वापस देने और कैश बैक देने का कहा गया मेरे बार – बार कॉल करने पर उसने अपना मोबाईल बंद कर लिया । 

फरियादी ने साइबर सेल खरगोन मे पैसे वापस दिलाने के लिए शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया । शिकायत आवेदन को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में साइबर सेल टीम को शिकायत आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया | बैंक स्टेटमेंट की बारीकी से जांच करते हुए पाया गया की उक्त राशि से पेयु पेमेंट गेटवे के माध्यम से खरीदी की गई है । साइबर सेल टीम द्वारा पेयु पेमेंट के नोडल ऑफिसर से समन्वय स्थापित कर उक्त सम्पूर्ण राशि 95,998/- को तत्काल होल्ड करवाकर फरियादी के बैंक खाते मे वापस कराया गया है ।

उक्त कार्यवाही में सायबर से प्रभारी उनि सुदशर्न कलोसिया, प्रआर 777 आशीष अजनारे, आर 275 अभिलाष, आर 847 सोनू, आर 10 मगन, आर 238 विजयेन्द्र, आर 693 सचिन का विशेष एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा |

पुलिस की जनता से अपील

किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक न करे ।

अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए कैशबैक, रिफन्ड आफ़र आदि से बचे । 

होम मिनिस्ट्री और दिल्ली साइबर सेल मिलकर एक हेल्पलाइन न  1930 जारी किया है, जिसपर फोन करते ही फ्रॉड हुई राशि 7-8 मिनट मे होल्ड हो जाती है । ऐसी घटनाओ को रोकने के लिए गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर भी शिकायत कर सकते है ।

Comments