बढ़ती महंगाई को लेकर कल 9 मार्च को कांग्रेस सौपेंगी ज्ञापन
खरगोन। प्रदेश में भीषण हवा आंधी और वर्षा के कारण किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है बावजूद इसके सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है ना तो फसल नुकसानी का सर्वे कराया जा रहा है और ना ही इसकी जानकारी किसानों को है । प्रशासन सर्वे कराने का दावा कर रहा है लेकिन किसान कहते हैं कि हमारे खेतों में कब कौन सर्वे करने आता है हमको इसका पता ही नहीं चलता । एक तरफ हवा आंधी से फसलों का नुकसान हुआ है । वहीं दूसरी तरफ सरकार ने गेहूं और कपास जैसी फसलों की कीमतों में भारी कमी कर दी है । ऐसी दशा में किसान दोनों ही तरफ से मारा जा रहा है यह जानकारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर ने देते हुए बताया कि पहले से ही महंगाई के बोझ तले आम जनता पीस रही है उस पर सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में भारी बढ़ोतरी कर दी है जनता की हालत दुबला बैल दो आसाड जैसी हो गई है पहले से ही महंगाई ने जनता की कमर तोड़ रखी है ऊपर से गैस टंकी के बढे भाव ने जनता की चीख निकालकर रख दी है एक तरफ महंगाई की मार तो दूसरी तरफ रतलाम में मध्यप्रदेश सरकार के नुमाइंदे राम भक्त हनुमानजी का अपमान कर रहे हैं भारतीय संस्कृति का दम भरने वाली पार्टी के नेता हिंदू देवी देवताओं का खुले आम अपमान कर रहे हैं उस पर बेशर्मी इतनी की माफ़ी मागने के बजाये सरकार भी नेताओं का बचाओं कर रही है ।
उन्होंने आगे बताया की अड़ानी और एल आई सी मामले में दिन प्रतिदिन नए -नए खुलासे हो रहे है । इन्हीं सब मुद्दों को लेकर के कांग्रेस पार्टी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक की मौजूदगी में राष्ट्रपति के नाम 9 मार्च 2023 गुरुवार को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराएगी ।
Comments
Post a Comment