8 कर्मचारी मिलकर लाडली बहनाओँ का करेंगे सर्वे

खरगोन। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का वास्तविक लाभ दिलाने वाले सर्वे दल में शामिल कर्मचारियों को निर्धारित कर लिया गया है। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, राजस्व प्रभारी, वार्ड दरोगा, और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों पर वास्तविक रूप से इस योजना के वास्तविक रूप से क्रियान्वयन का दारोमदार होगा। यह दल 25 मार्च से पूर्व सम्पूर्ण जिले का सर्वे करेंगे। सर्वे दलों का प्रशिक्षण भी हो गया है। यह दल परिवारों की महिलाओं के समग्र आईडी, आधार कार्ड, बैंक एकाउंट से सम्बंधित जानकारी एकत्रित करने के साथ ही आवश्यक होने पर संसोधन का कार्य भी सुनिश्चित करेंगे। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी जिन महिलाओं के बैंक खाते नहीं है। उनके खाते भी 200 रुपये की राशि प्राप्त कर हाथों हाथ ओपन करेंगे। इसके अलावा रोजगार सहायक द्वारा समग्र और आधार में त्रुटि संसोधन का कार्य भी करेंगे।

कसरावद में लाडली बहना योजना की जानकारी एकत्रित करने कंट्रोल रूम स्थापित

खरगोन। कसरावद एसडीएम अग्रिम कुमार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की जानकारी एकत्रित व अदान प्रदान करने के लिए जनपद में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अर्चना पटेल, जनपद के पीसीओ कमल किशोर चौबे को नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम के 07285292542 से संपर्क कर योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं इनके सहयोग के लिए दो डाटा इन्ट्री ऑपरेटर व दो कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा एक सचिव की डयूटी लगाई गई है।

Comments