50 स्थानों पर लगेंगे बीएसएनएल के टॉवर कलेक्टर ने दी स्वीकृति

खरगोन। जिले के वनीय क्षेत्रो में नेटवर्क की आ रही समस्या से शीघ्र मुक्ति मिलने वाली है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बड़वाह और खरगोन वनमंडल रेंज में आने वाले 50 टॉवर लगाने के लिए बीएसएनएल को स्वीकृति जारी कर दी गई है। एसडीओ फारेस्ट एमएस मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बीएसएनएल के 56 स्थानों पर टॉवर लगाने के लिए वन विभाग से स्वीकृति मांगी गई थी। इसमें से 50 स्थानों की स्वीकृति दी गई है। इसमें से 48 टॉवर खरगोन और 2 बड़वाह वनमंडल में है। बाकी के 6 प्रस्तावों की ग्राम सभा से सहमति पत्र प्राप्त होते ही वन विभाग अपनी कार्यवाही पूर्ण कर देगा।

58 अमृत सरोवरों के लिए भी मिली अनुमति

बीएसएनएल के टॉवरों के अलावा वन विभाग की आपत्ति के बाद 58 अमृत सरोवरों के निर्माण की भी अनुमति जारी कर दी गई है। कुल 90 अमृत सरोवर वन विभाग के दायरे में आ रहे है। 58 सरोवरों की स्वीकृति में कुछ अनुमति पूर्व के सरोवरों की भी है। 24 प्रकरणों में प्रक्रिया चल रही है। जबकि 7 सघन वन में होने से अभी स्वीकृति प्रदान नही की जा सकी। साथ जनजीवन मिशन के अंतर्गत 52 प्रकरणों में 49 को स्वीकृत कर लिया गया है।



Comments