लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिला को 8 तरह की स्व घोषणाएं करनी होगी
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने की प्रेसवार्ता
खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से हर एक पात्र महिला को लाभ दिलाने के लिए मीडिया के संचार प्रतिनिधियों को भी प्रशासन का सहयोगी माना। उन्होंने कहा कि मप्र शासन की महत्वपूर्ण योजना है इससे जिले की लगभग 70 से 75 प्रतिशत महिलाएं लाभान्वित होगी। योजना के माध्यम से पात्र महिलाओं के डीबीटी खाते में 1-1 हजार रुपये प्रति माह प्रदाय किये जायेंगे। योजना की खूबसूरती यह है कि किसी भी तरह के दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है। जैसे कि जाति प्रमाण पत्र या निवासी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि यह डेटा पहले से ही प्रत्येक परिवार और व्यक्ति के समग्र आईडी में है। इसके लिए जरूरी है कि समग्र में सम्बन्धित की जानकारी सही हो। इस योजना में सम्बन्धित महिला को 8 तरह की स्व घोषणाएं करनी होगी। जो इस योजना की पात्रता से संबंधित है।
जिले में 98 आधार मशीनों से बायोमेट्रिक अपडेशन किया जाएगा
संचार प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी जिले में मनरेगा, एनएचएम, पेंशन और अन्य योजनाओं का लाभ डीबीटी खाते में ही हो रहा है। इसलिए वो खाते तो ठीक है लेकिन जिनके खाते डीबीटी युक्त नहीं है या केवायसी नहीं हुई है। उसके लिए प्रशासन एक उचित प्रक्रिया अपनाकर योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस योजना का लाभ हर एक पात्र महिला को मिले इसके लिए संचार प्रतिनिधियों के सहयोग की अपेक्षा रहेगी। प्रेसवार्ता में कलेक्टर वर्मा ने सभी प्रश्नों के जवाब भी दिए।
मुख्यमंत्री चौहान आज करेंगे लाडली बहना का शुभारम्भ
मुख़्यमंत्री चौहान स्वयं देंगे प्रशिक्षण, हर गांव और वार्ड में देखने और सुनने की होगी व्यवस्था
खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना का शुभारम्भ किया जाएगा। साथ ही इस योजना से जुड़े हर एक पहलू के बारे में वे स्वयं महिलाओं को बताएंगे। इसके लिए हर गांव और वार्ड में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण दोपहर 1 बजे से हर वार्ड में होगा।
संबल योजना के हितग्रहियों के खाते में राशि पहुँची
खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रीवा में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के जनकल्याण संबल-2 तथा मप्र भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की। श्रम विभाग के इंस्पेक्टर श्री सुदीप अलावा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में जिले के 614 हितग्राहियों के खाते में राशि प्राप्त हुई है। योजना में शनिवार को 27310 श्रमिक परिवारों को 605 करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता का सिंगल क्लिक से वितरण किया गया। खरगोन के एनआईसी कक्ष में जिले के हितग्रहियों को सांकेतिक रूप से स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए।
Comments
Post a Comment