खरगोन अनाज और कपास मंडी में 3 अप्रैल तक बंद रहेगी नीलामी

खरगोन। मंडी में 3 अप्रैल सोमवार तक कपास व अनाज नीलामी का कार्य बंद रहेगा। मंडी सचिव से केडी अग्निहोत्री के अनुसार 31 मार्च व 1 अप्रैल को बैंकों का वार्षिक लेखाबंदी होने, 2 अप्रैल को रविवार व 3 अप्रैल को महावीर जयंती होने से मंडी में कपास व अनाज नीलामी का कार्य बंद रहेगा।

वहीं मंडी व्यापारियों ने भी अवकाश के दिनों में कपास व अनाज नीलामी के कार्य में भाग नहीं लेने का आवेदन प्रस्तुत किया है। मंडी सचिव ने समस्त किसान बंधुओं से आग्रह किया है कि अवकाश के दिनों में अपनी कृषि उपज विक्रय के लिए मंडी प्रांगण में न लाए।



Comments